Posted inक्रिकेट

W,W,W,W,W..’ वेस्टइंडीज ने वनडे क्रिकेट को किया शर्मसार, 18 रन पर बंध गया बोरिया बिस्तर

West-Indies-Ne-Wande-Cricket-Ko-Kiya-Sharmsar-18-Run-Per-Bandh-Gaya-Boriya-Bistar
west-indies-ne-wande-cricket-ko-kiya-sharmsar-18-run-per-bandh-gaya-boriya-bistar

West Indies: एक दौर था जब वेस्टइंडीज (West Indies) का नाम सुनते ही दुनिया भर के बल्लेबाज और गेंदबाज खौफ में आ जाते थे। तेज रफ्तार गेंदबाजी, विस्फोटक बल्लेबाजी और दबदबे से भरे प्रदर्शन ने कैरेबियाई टीम को क्रिकेट की सबसे खतरनाक टीम बना दिया था। लेकिन वक्त के साथ यह चमक फीकी पड़ती चली गई और संघर्ष के दौर में पहुंच चुकी वेस्टइंडीज के नाम अब ऐसे रिकॉर्ड जुड़ने लगे, जो कभी उसकी पहचान के बिल्कुल विपरीत थे। एक वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 18 रन पर सिमट गई थी। इस घटना ने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका कर रख दिया था।

18 रन पर ऑलआउट हुई West Indies की टीम

West Indies
West Indies

दरअसल, 17 अक्टूबर 2007 का दिन वेस्टइंडीज (West Indies) क्रिकेट के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। उस दिन जो हुआ, उसने कैरेबियाई क्रिकेट के गौरवशाली इतिहास पर एक गहरा दाग छोड़ दिया और यह मुकाबला हमेशा के लिए सबसे शर्मनाक पलों में दर्ज हो गया।

केएफसी कप में बारबाडोस के खिलाफ खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम सिर्फ 18 रन पर ऑलआउट हो गई। यह स्कोर न सिर्फ मैच की हार का प्रतीक बना, बल्कि मान्यता प्राप्त सीमित ओवरों के क्रिकेट में दर्ज सबसे कम स्कोरों में भी शुमार हो गया।

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल के टी-20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वाड से बाहर होने पर भड़का ये दिग्गज, कहा – वो मैच विनर है….

बेबस नजर आए West Indies के बल्लेबाज

इस मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज (West Indies) अंडर-19 के कप्तान स्टीवन जैकब्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, ताकि टीम बोर्ड पर सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर सके। लेकिन यह फैसला बेहद गलत साबित हुआ। शुरुआत से ही कैरेबियाई बल्लेबाज बारबाडोस के गेंदबाजी आक्रमण के सामने पूरी तरह बेबस नजर आए। एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और पूरी बल्लेबाजी इकाई महज 14.3 ओवरों में ही ढेर हो गई। न तो कोई साझेदारी बन पाई और न ही किसी बल्लेबाज ने क्रीज पर टिककर मुकाबले का सामना किया।

बारबाडोस ने जीता मैच

महज 19 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बारबाडोस ने बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी की और सिर्फ 5.5 ओवर में 2 विकेट पर 22 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस आसान जीत के साथ बारबाडोस को केएफसी कप ज़ोन-ए में पूरे अंक मिले।

वहीं, वेस्टइंडीज (West Indies) अंडर-19 टीम का 18 रन पर सिमटना क्रिकेट जगत में तीखी आलोचना का कारण बना। इस शर्मनाक हार ने वेस्टइंडीज क्रिकेट की जमीनी संरचना और युवा विकास प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए और इसे लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास के सबसे खराब प्रदर्शनों में से एक माना गया।

यह भी पढ़ें: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मिला मेहनत का फल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया सबसे बड़ा सम्मान

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...