Posted inबॉलीवुड

सलमान खान से धोनी का है पुराना याराना, 60वां बर्थडे मनाने के लिए पहुंचे ‘भाईजान’ के फार्म हाउस

Salman Khan Se Dhoni Ka Hai Purana Yarana, 60Van Birthday Manane Ke Liye Pahunche Bhaijan Ke Farm House
Salman Khan se dhoni ka hai purana yarana, 60van birthday manane ke liye pahunche bhaijan ke farm house

Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। दोनों अलग-अलग दुनिया के बड़े नाम हैं, लेकिन उनके बीच का याराना सालों पुराना और बेहद खास माना जाता है। हाल ही में यह दोस्ती एक बार फिर चर्चा में आ गई, जब सलमान खान के 60वें जन्मदिन के जश्न में शामिल होने के लिए एमएस धोनी उनके पनवेल स्थित फार्म हाउस पहुंचे।

Salman Khan का बर्थडे मनाने पहुंचे एम एस धोनी

Salman Khan
Salman Khan

दरअसल, बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान (Salman Khan) आज, यानी 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर देशभर में उनके फैंस जश्न में डूबे हुए हैं और जगह-जगह केक काटकर अपने चहेते सुपरस्टार को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इसी बीच, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी भी भाईजान के जन्मदिन समारोह में शामिल होते नजर आए। धोनी को मुंबई के पनवेल स्थित ‘भाईजान’ के फार्महाउस पर आयोजित खास बर्थडे पार्टी में देखा गया, जहां सलमान ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ यह खास दिन सेलिब्रेट किया।

यह भी पढ़ें: कितनी है सलमान खान की नेटवर्थ? कहां-कहां से कर रहे हैं कमाई, जानें सबकुछ

वीडियो हुआ वायरल

आपको बता दें, सोशल मीडिया पर माही का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पत्नी साक्षी और बेटी के साथ कार में बैठे दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो सलमान खान की पार्टी में शामिल होने के बाद बाहर निकलते समय का है। एजेंसी ने जानकारी साझा करते हुए बताया, “भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पनवेल में अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के 60वें जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के बाद रवाना होते हुए।”

सलमान और धोनी का पुराना याराना

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और महेंद्र सिंह धोनी की दोस्ती बेहद पुरानी और गहरी मानी जाती है। दोनों अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गज होने के बावजूद निजी जिंदगी में एक-दूसरे के काफी करीब हैं। कई मौकों पर दोनों को साथ वक्त बिताते देखा गया है, खासकर सलमान के पनवेल फार्महाउस पर। सलमान धोनी की सादगी और शांत स्वभाव की अक्सर तारीफ करते रहे हैं, वहीं धोनी भी सलमान की दरियादिली और जमीन से जुड़े अंदाज के प्रशंसक बताए जाते हैं। सालों से चली आ रही यह दोस्ती वक्त के साथ और मजबूत होती नजर आती है, जिसकी झलक सलमान के 60वें जन्मदिन पर भी साफ देखने को मिली।

यह भी पढ़ें: Salman Khan की 5 फिल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर की छप्पर फाड़ कमाई

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...