RCB: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन हो चुके है, और सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीमों को मजबूत कर लिया है। अबू धाबी में हुए मिनी ऑक्शन में गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक खिलाड़ी पर भरोसा जताते हुए 7 करोड़ रूपये खर्च थे। लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि आगामी सीजन की प्लेइंग इलेवन से इस खिलाड़ी को बाहर किया जा सकता है। तो आइए जानते है कौन है यह खिलाड़ी और आखिर क्यों आरसीबी उन्हें प्लेइंग 11 में जगह भी देगी…..
इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में जगह नहीं देगी RCB

दअरसल, भारतीय दिग्गज पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने आईपीएल 2026 से पहले एक चौंकाने वाला दावा किया है। उनके मुताबिक, वेंकटेश अय्यर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की संभावित प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। गौरतलब है कि आरसीबी ने मिनी ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर पर भरोसा जताते हुए 7 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था। ऐसे में कुंबले का यह बयान सामने आते ही क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है और फैंस के बीच इस फैसले को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली की लगी लॉटरी, विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की BCCI ने दी इतनी सैलरी
शुरुआती मैचों में नहीं मिलेगा मौका
आपको बता दें, जियोस्टार के एक शो पर चर्चा के दौरान भारतीय पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने आरसीबी (RCB) की रणनीति को लेकर अहम खुलासा किया। उन्होंने बताया कि टीम मैनेजमेंट का फोकस प्लेइंग इलेवन में निरंतरता बनाए रखने पर है, न कि अचानक बड़े बदलाव करने पर। कुंबले ने साफ शब्दों में कहा, “वेंकटेश अय्यर को शुरुआती मैचों में आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलेगा। आप एक ट्रॉफी जीतने वाली टीम के भीतर किसी भी तरह का संदेह पैदा नहीं करना चाहेंगे।”
इसके अलावा अनिल कुंबले ने आरसीबी की ऑक्शन रणनीति पर भी रोशनी डाली। उनके मुताबिक फ्रेंचाइजी युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताना चाहती है। यही वजह रही कि आरसीबी ने अनुभवी लेग स्पिनर रवि बिश्नोई पर बोली नहीं लगाई, ताकि टीम में पहले से मौजूद युवा स्पिनर सुयश शर्मा के आत्मविश्वास पर कोई असर न पड़े और उनके मन में किसी तरह का संदेह पैदा न हो।
यह भी पढ़ें: BCCI ने विराट कोहली को क्यों दिए 10 हजार रूपये? अब हो रही है अलोचना
