Posted inक्रिकेट

मैच से पहले मैदान में मचा हंगामा, कोच को आया हार्ट अटैक, CPR देने के बावजूद नहीं बची जान

Match-Se-Pahle-Maidan-Me-Mcha-Hangama-Coach-Ko-Aya-Heart-Attack-Cpr-Dene-Ke-Bavjod-Nhi-Bchi-Jaan
match-se-pahle-maidan-me-mcha-hangama-coach-ko-aya-heart-attack-cpr-dene-ke-bavjod-nhi-bchi-jaan

Coach: क्रिकेट के मैदान से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां मैच शुरू होने से पहले ही मैदान में अफरा- तफरी मच गई है। आपको बता दें, मैच शुरू होने से पहले ही दिग्गज कोच (Coach) को हार्ट अटैक आया, और वह मैदान पर गिर गए। जिसके बाद वहां मौजूद सपोर्टिंग स्टाफ ने उन्हें CPR दिया और और अस्पताल ले जाया गया। लेकिन बावजूद इसके उनकी जान भी बचाई जा सकी।

मैच से पहले Coach को आया हार्ट अटैक

Coach
Coach

दरअसल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025-26 की शुरुआत बीते दिन शुक्रवार, 26 दिसंबर से हुई थी, लेकिन टूर्नामेंट के दूसरे ही दिन एक बेहद दुखद खबर सामने आई। शनिवार को लीग का तीसरा मुकाबला राजशाही और ढाका कैपिटल्स के बीच खेला जाना था। हालांकि मैच शुरू होने से पहले ही ढाका कैपिटल्स के सहायक कोच (Coach) महबूब अली जकी अचानक मैदान पर गिर पड़े, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। हालात की गंभीरता को देखते हुए सपोर्ट स्टाफ ने तुरंत उन्हें CPR दिया और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके।

यह भी पढ़ें: पूर्व भारतीय ओपनर ने 2025 की वर्ल्ड बेस्ट टेस्ट XI चुनी, पंत को बाहर किया, 5 इंडियन स्टार्स को जगह

अचानक मैदान में गिर पड़े Coach

आपको बता दें, बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025-26 के एक मैच से पहले सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ढाका कैपिटल्स की टीम अभ्यास में जुटी हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक सहायक कोच (Coach) महबूब अली जकी टीम की तैयारियों को लेकर खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने मैच से पहले आयोजित प्री-मैच ड्रिल में भी हिस्सा लिया था। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह मैदान पर बेहोश होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद सपोर्ट स्टाफ ने तुरंत उन्हें चिकित्सा सहायता दी और CPR देकर जान बचाने की कोशिश की। इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बोर्ड ने दो श्रद्धांजलि

सहायक कोच (Coach) महबूब अली जकी की मृत्यु पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि बोर्ड, बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2026 में ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली जकी (59) के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करता है। बोर्ड के मुताबिक, महबूब अली जकी का निधन आज 27 दिसंबर 2025 को सिलहट में दोपहर करीब 1 बजे हुआ। बयान में कहा गया कि तेज गेंदबाजी और बांग्लादेश क्रिकेट के विकास में उनके समर्पण और अमूल्य योगदान को हमेशा गहरे सम्मान और कृतज्ञता के साथ याद किया जाएगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस दुखद घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों, सहकर्मियों और पूरे क्रिकेट जगत के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली को आउट करने वाले गेंदबाज को मिला सबसे बड़ा तोहफा, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...