Rishabh Pant: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, इसी के साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। संजू सैमसन और जितेश शर्मा के बाद टी20 में टीम इंडिया के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज माने जाने वाले पंत को इस बार वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह नहीं मिली, जबकि घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन ने टीम में एंट्री मार ली। वनडे फॉर्मेट में भी पंत अब तक केएल राहुल के बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम का अहम हिस्सा रहे हैं, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि वनडे टीम में भी उनकी जगह खतरे में है।
वनडे से भी बाहर होंगे Rishabh Pant

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जगह नहीं मिली है। अब खबरें आ रही है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी उनका पत्ता कट सकता है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बीसीसीआई पंत को बाहर रख सकती है।
यह भी पढ़ें: मैच से पहले मैदान में मचा हंगामा, कोच को आया हार्ट अटैक, CPR देने के बावजूद नहीं बची जान
लंबे समय से वनडे टीम से है बाहर
आपको बता दें, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 7 अगस्त 2024 को श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था। इसके बाद से वे लगातार टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड में शामिल तो रहे हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पा रहा है। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी पंत टीम का हिस्सा थे, मगर एक भी मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई। अब खबरें हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आने वाली वनडे सीरीज में चयनकर्ता उन्हें ड्रॉप करने का फैसला ले सकते हैं, जिससे पंत का वनडे करियर एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है।
ये विकेटकीपर लेगा जगह
रिपोर्ट्स की माने तो न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में बीसीसीआई पंत की जगह ईशान किशन को मौका दे सकती है। आपको बता दें, ईशान पिछले दो सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में अपनी जगह पक्की कर ली है, अब वह विजय हजारे ट्रॉफी में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है, ऐसे में माना जा रहा है कि वनडे क्रिकेट में भी उनकी जल्द वापसी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: जिस खिलाड़ी पर RCB ने फूंके अपने 7 करोड़, उसे ही IPL 2026 की प्लेइंग XI से करेगी बाहर
