Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जुलाई 2024 में टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया गया था। गंभीर की कोचिंग में भारत ने टी20 और वनडे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते है चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जैसे बड़े खिताब जीते। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिसने बोर्ड की चिंता बढ़ा दी है।
अब कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर की हेड कोच पद से छुट्टी हो सकती है, और उनकी जगह बीसीसीआई ने एक दिग्गज को अहम ऑफर दिया है।
Gautam Gambhir की होगी छुट्टी!

दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ ही भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हुआ तह। मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र (2025-27) में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा है।
अब तक खेले गए 9 टेस्ट मैचों में भारत ने सिर्फ 4 में जीत दर्ज की है, जबकि 4 मुकाबलों में उन्हें हार का समाना करना पड़ा है और एक मैच ड्रॉ रहा। खराब नतीजों के चलते भारत इस समय पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर बना हुआ है, जिससे टीम के भविष्य को लेकर चिंताएं और बढ़ गई हैं। इसी के साथ बीसीसीआई ने टेस्ट टीम के कोच पद को लेकर गंभीर के भविष्य पर मंथन शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के बाद ODI से भी बाहर होंगे ऋषभ पंत, ये धाकड़ विकेटकीपर लेगा जगह
BCCI ने इस दिग्गज को दिया ऑफर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवाने के बाद बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने अनौपचारिक तौर पर वीवीएस लक्ष्मण से संपर्क किया था। और उनसे पूछा था कि क्या वह भारतीय टेस्ट टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालने में रुचि रखते हैं।
पूर्व भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण फिलहाल बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हेड ऑफ क्रिकेट की भूमिका निभा रहे हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अभी इसी पद पर बने रहना चाहते हैं। वहीं, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का बीसीसीआई के साथ कॉन्ट्रैक्ट 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक का है, हालांकि बोर्ड के अंदर उनके भविष्य को लेकर समीक्षा की बात सामने आ रही है। माना जा रहा है कि गंभीर की आगे की स्थिति काफी हद तक टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी।
यह भी पढ़ें: कौन है भूटान का ये खिलाड़ी? सिर्फ 22 साल की उम्र में 8 विकेट लेकर रचा नया इतिहास
