Vaibhav Suryavanshi: भारतीय क्रिकेट की युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को बीसीसीआई ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए टीम इंडिया का नया कप्तान नियुक्त किया है। महज 14 वर्ष की उम्र में वैभव ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और रिकॉर्डतोड़ पारियों को देखते हुए बोर्ड ने उन्हें टीम की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी कड़ी में आइए जानते है इस बारे में विस्तार से…..
Vaibhav Suryavanshi बने कप्तान

दरअसल, बीसीसीआई की जूनियर क्रिकेट कमेटी ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का एलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इसी के साथ वैभव जूनियर क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। महज 14 साल की उम्र में उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है
यह भी पढ़ें: कौन है भूटान का ये खिलाड़ी? सिर्फ 22 साल की उम्र में 8 विकेट लेकर रचा नया इतिहास
इस वजह से मिली कप्तानी
आपको बता दें, कि आयुष म्हात्रे को 2026 अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। हालांकि, इस समय वह चोट से जूझ रहे हैं और उन्हें पूरी तरह फिट होने में अभी टाइम लगेगा। इसी वजह से विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह पहला मौका है जब वैभव भारतीय अंडर-19 टीम की कमान संभालते नजर आएंगे।
Vaibhav Suryavanshi की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। जहां सीरीज का पहला वनडे 3 जनवरी को, दूसरा वनडे मैच 5 जनवरी को और तीसरा और आखिरी वनडे मैच 7 जनवरी को खेला जाएगा। सभी मैच विलोमूर पार्क में खेले जाएंगे।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया
वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिपाठी, अभिज्ञान कुंडू , हरवंश सिंह, आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, युवराज गोहिल और राहुल कुमार।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के बाद ODI से भी बाहर होंगे ऋषभ पंत, ये धाकड़ विकेटकीपर लेगा जगह
