JiTeam India: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली साल 2026 में एक मुश्किल दौर का सामना कर सकते है। लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) की रीढ़ रहे ये दोनों दिग्गज अब एक ऐसे मोड़ पर खड़े हैं, जहां उनका कद तो बड़ा है, लेकिन बदलते हालात उनके लिए चुनौती साबित हो सकते हैं। आने वाला साल उनके करियर में ऐसा फैसला लेकर आ सकता है, जो फैंस के लिए चौंकाने वाला होंगे। टीम इंडिया में उनकी स्थिति को लेकर बड़े बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं।
रोहित- विराट का हो सकता है डिमोशन

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही 2026 के लिए टीम इंडिया (Team India) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर सकती है। जिसमें खिलाड़ियों की कैटेगरी में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा और विराट कोहली उन खिलाड़ियों में शामिल है, जिन्हें दो फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद डिमोट किया जा सकता है। खबरों की माने तो इन दोनों खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डिमोशन का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी: मैच देखने पहुंचे फैन की चमकी किस्मत, एक पल में बना करोड़पति
इस वजह से हो सकते है डिमोट
अब तक दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में A+ ग्रेड में शामिल रहे हैं, जो बीसीसीआई का सबसे ऊंचा कॉन्ट्रैक्ट ग्रेड है। इस ग्रेड में वही खिलाड़ी रखे जाते हैं, जो नियमित रूप से तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा होते हैं। लेकिन मौजूदा हालात में दोनों खिलाड़ी अब सभी फॉर्मेट नहीं खेल रहे हैं। वह टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके है। इसी वजह से बीसीसीआई उनके कॉन्ट्रैक्ट ग्रेड पर दोबारा विचार कर रहा है।
गिल का हो सकता है प्रमोशन
रोहित शर्मा और विराट कोहली अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में सक्रिय है, ऐसे में बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट में उनका डिमोशन हो सकता है, वही टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को इस बार कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन मिल सकता है। गिल को उनके शानदार प्रदर्शन और बढ़ती जिम्मेदारियों के चलते A+ ग्रेड में प्रमोट किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: कितनी संपत्ति के मालिक हैं VVS लक्ष्मण? कहां-कहां से करते हैं कमाई, जानिए सबकुछ
