Posted inक्रिकेट

मेघालय के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी का फिर चला बल्ला, 310 के स्ट्राइक रेट से दनादन रन बनाए

Meghalaya-Ke-Khilaf-Vaibhav-Suryavanshi-Ka-Phir-Chla-Balla-310-Ke-Strike-Rate-Se-Danadan-Run-Bnaye
meghalaya-ke-khilaf-vaibhav-suryavanshi-ka-phir-chla-balla-310-ke-strike-rate-se-danadan-run-bnaye

Vaibhav Suryavanshi: बिहार के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) इन दिनों अपने जबरदस्त प्रदर्शन के चलते सुर्खियों में छाए हुए है। विजय हजारे ट्रॉफी के जारी सीजन के तीसरे चरण में एक बार फिर इस 14 वर्षीय बल्लेबाज ने  अपने आक्रामक अंदाज़ की झलक दिखाई। मेघालय के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई और शुरुआती ओवरों में गेंदबाज़ों पर दबाव बना दिया।इस मैच में उन्होंने 310 के स्ट्राइक रेट से रन कूट डाले है, तो आइए जानते है उनकी इस पारी के बारे में विस्तार से…..

Vaibhav Suryavanshi ने 310 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 सीजन के तीसरे चरण में मेघालय और बिहार की टीमें आमने-समाने थी। इस मैच वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने मेघालय के खिलाफ बिहार की ओर से पारी की शुरुआत की और क्रीज पर कदम रखते ही अपने स्वाभाविक आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी शुरू कर दी। वह भले ही ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके, लेकिन इतने ही समय में उन्होंने मेघालय के गेंदबाज़ों पर जबरदस्त दबाव बना दिया। दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए वैभव ने महज 10 गेंदों में 31 रन ठोक दिए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 310 का रहा। अपनी इस तूफानी पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जड़ा। शानदार लय में दिख रहे वैभव आखिरकार आकाश चौधरी की गेंद पर कैच आउट हो गए और एक बड़ी पारी खेलने से चूक गए।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या फिर से बनेंगे टीम इंडिया के टी20 कप्तान, BCCI ने इन कारणों से लिया बड़ा फैसला

पहले मैच में जड़ा था शतक

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के सीजन के पहले ही मुकाबले में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए शानदार शतक जड़ 190 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसने उन्हें पूरे देश में सुर्खियों में ला दिया। इस प्रदर्शन के बाद अब वैभव की नज़रें अंतरराष्ट्रीय मंच पर हैं।

दरअसल, भारतीय अंडर-19 टीम अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी, जहां टीम इंडिया और प्रोटियाज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी। इस सीरीज़ की शुरुआत 3 जनवरी से होगी। दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय अंडर-19 टीम सीधे अंडर-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी, जहां वैभव सूर्यवंशी से एक बार फिर बड़े प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं वो पाकिस्तान खिलाड़ी जो भारत के लिए एक मैच खेलकर बुरी तरह फंसा, अनिश्चित काल के लिए हुआ बैन

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...