T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 का आगाज 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है। इस आगामी मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। इसी बीच एक और टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जिसमें टीम की कमान एक 27 वर्षीय खिलाड़ी के हाथों सौंपी गई है। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से…..
T20 World Cup के लिए टीम का हुआ ऐलान

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्क्वाड का एलान कर दिया है। आपको बता दें, अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को मजबूत करने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इसी कड़ी में अफगान क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज सीरीज और आगामी वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने अनुभव और युवा जोश का संतुलन रखते हुए मजबूत स्क्वॉड चुना है, जिससे टूर्नामेंट से पहले टीम को सही लय मिल सके।
यह भी पढ़ें:क्रिकेट जगत में पसरा मातम, महज 34 साल की उम्र में क्रिकेटर का अचानक निधन, दुनिया को कहा अलविदा
27 वर्षीय इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 और वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जिसमें टीम की कमान 27वर्षीय रशीद खान के हाथों सौंपी गई है। जबकि इब्राहिम जादरान को उपकप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। इसके अलावा टीम में रहमानउल्लाह गुरबाज और सेदिकुल्लाह अटल जैसे युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो अपने प्रदर्शन से टीम को नई ऊर्जा दे सकते हैं। वहीं, अनुभव के लिहाज से मोहम्मद नबी और नवीन उल हक जैसे सीनियर खिलाड़ी भी मौका दिया गया हैं, जो अपने कौशल और नेतृत्व से अफगानिस्तान की चुनौती को और मजबूत
T20 World Cup के लिए टीम का हुआ ऐलान
राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोहम्मद इशाक, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजल हक फारूकी, अब्दुल्ला अहमदजई
🚨 AFGHANISTAN SQUAD FOR THE T20I WORLD CUP 2026 🚨
Rashid (C), Ibrahim Zadran, Gurbaz, Mohammad Ishaq, Atal, Darwish Rasooli, Shahidullah Kamal, Omarzai, Gulbadin Naib, Nabi, Noor, Mujeeb, Naveen , Farooqi, Abdullah Ahmadzai. pic.twitter.com/SjKV14xH44
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 31, 2025
यह भी पढ़ें: ब्रेक के बाद मोहम्मद शमी की वापसी की उल्टी गिनती शुरू, इस सीरीज में मचाएंगे तहलका?
