Team India: घरेलू क्रिकेट में जब कोई बल्लेबाज लगातार बड़े स्कोर करता है, तो उसकी गूंज सीधे टीम इंडिया (Team India) तक सुनाई देती है। हाल ही में विराट कोहली के एक साथी ने विजय हजारे ट्रॉफी ने अपने बल्ले से कहर बरपा रखा है। आपको बता दें,इस बल्लेबाज ने महज 4 मैचों में 406 रन कूट डाले है। इस दौरान उन्होंने कई यादगार और शतकीय पारी खेली है। इस शानदार प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है। खास बात यह है कि यह खिलाड़ी पहले भी टीम इंडिया का हिस्सा रह चुका है और अब एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक चुका है।
विराट कोहली के साथी का बल्ले से तूफान

दरअसल, हम विराट कोहली के जिस साथी की बात कर रहे है, वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के उनके साथी देवदत्त पडिक्कल है। आपको बता दें, पडिक्कल इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से कहर मचा रहे है। आपको बता दें, पडिक्कल लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से जोरदार वापसी का दावा ठोक दिया है।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का हुआ ऐलान, 27 वर्षीय खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
4 मैचों में बनाए 406 रन
आपको बता दें, विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के चार मैचों में देवदत्त पडिक्कल ने 406 रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। वह लगातार शतक जड़ रहे हैं और चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने में सफल रहे हैं। कुछ ही दिनों में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान होना है, ऐसे में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस साथी खिलाड़ी की भारतीय स्क्वाड में एंट्री अब बेहद करीब नजर आ रही है।
लगातार जड़ रहे शतक
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का मौजूदा सीजन देवदत्त पडिक्कल के लिए किसी सपने से कम नहीं रहा है। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उन्होंने झारखंड के खिलाफ 147 रन की विस्फोटक पारी खेल अपने इरादे साफ कर दिए।।इसके बाद उन्होंने केरल के खिलाफ 124 रन ठोकते हुए शानदार शतक जड़ा था। हालांकि, तमिलनाडु के खिलाफ वह केवल 22 रन ही बना सके, लेकिन 31 दिसंबर को पुडुचेरी के खिलाफ उन्होंने जोरदार वापसी की। इस मैच में पडिक्कल ने 116 गेंदों पर 113 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। यह टूर्नामेंट में उनका तीसरा शतक रहा और चार मैचों में उनके कुल रन 406 तक पहुंच चुके हैं।
Team India में वापसी की ठोकी दावेदारी
आपको बता दें, देवदत्त पडिक्कल करीब एक साल से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे है। उन्होंने नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था। टी20 में उन्होंने अपना आखिरी मैच 2021 में खेला था। अब शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए उन्होंने अपनी मजबूत दावेदार पेश की है।
🚨 DEVDUTT PADIKKAL HAS 12 HUNDREDS & 12 FIFTIES IN JUST 36 INNINGS IN LIST A CRICKET 🥶
– This is Just Crazy from Padikkal. pic.twitter.com/NYBDfn6PTl
— Tanuj (@ImTanujSingh) December 31, 2025
यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में पसरा मातम, महज 34 साल की उम्र में क्रिकेटर का अचानक निधन, दुनिया को कहा अलविदा
