Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इन दिनों अपने जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है, जिसके चलते वह लगातार सुर्खियों में छाए हुए है। 31 दिसंबर को जयपुर के मैदान में खेले गए एक मुकाबले में उन्होंने जबरदस्त शतकीय पारी खेल डाली है। इसी के साथ उन्होंने सबसे तेज शतक जड़ते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है। आइए जानते है सरफराज खान की इस शतकीय पारी के बारे में विस्तार से…..
Sarfaraz Khan ने रचा इतिहास

दरअसल, सरफराज खान (Sarfaraz Khan) विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के मौजूदा सीजन में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है, गोवा के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने जबरदस्त शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। मुंबई की ओर से लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे सरफराज ने इस मुकाबले में भी गोवा के गेंदबाजों पर कहर बरपाया। उन्होंने मुंबई के लिए लिस्ट A क्रिकेट का सबसे तेज शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का हुआ ऐलान, 27 वर्षीय खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
रोहित शर्मा का तोड़ा रिकॉर्ड
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) से पहले यह रिकॉर्ड भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने इसी सीजन सिक्किम के खिलाफ 62 गेंदों में शतक लगाया था। लेकिन सरफराज ने हिटमैन की बादशाहत खत्म करते हुए महज 56 गेंदों में सैकड़ा ठोक दिया और मैदान पर कोहराम मचा दिया। इसके साथ ही सरफराज खान मुंबई की ओर से लिस्ट A क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।
टीम इंडिया के लिए किया शानदार प्रदर्शन
घरेलू क्रिकेट के अलावा सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। टेस्ट क्रिकेट में मिले सीमित मौकों में उन्होंने खुद को कई बार साबित किया है। अब तक खेले गए 6 टेस्ट मैचों में सरफराज ने 37.10 की शानदार औसत से 371 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक बेहतरीन शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं, जो उनकी तकनीकी मजबूती और धैर्य को दर्शाते हैं। मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाना उनकी खासियत रही है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उम्मीद है कि आने वाले समय में सरफराज खान भारतीय टेस्ट टीम के लिए एक भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभर सकते हैं।
🚨 SARFARAZ KHAN SMASHED 157 RUNS FROM 75 BALLS IN VIJAY HAZARE TROPHY 😍🔥
– The Super King boy. pic.twitter.com/u4agOs9HqC
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 31, 2025
यह भी पढ़ें: 4 मैचों में 406 रन… विराट कोहली के साथी का बल्ले से तूफान, शतक जड़ टीम इंडिया में वापसी की पेश की मजबूत दावेदारी
