Khushi Mukherjee: खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee) भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जो अपने काम से ज्यादा अपने बोल्ड अंदाज़ और विवादों को लेकर सुर्खियों में रहती है। सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी काफी मजबूत है, लेकिन इसके साथ ही उन्हें लगातार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। कभी उनका फैशन स्टाइल चर्चा में रहा, तो कभी 18+ कंटेंट वाली वेब सीरीज ने उन्हें विवादों के केंद्र में ला खड़ा किया।
कौन है Khushi Mukherjee?

दरअसल, खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee) के बारे में बात करें तो, वो पेशे से एक एक्ट्रेस और मॉडल है। उन्हें खास पहचान एमटीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ से मिली थी। इसके अलावा हाल ही में खुशी ने फेमस कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो ‘सोसाइटी’ में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अपने बेबाक अंदाज़ से खूब सुर्खियां बटोरीं थी। शो के एक टास्क के दौरान उन्होंने हद पार करते हुए अपनी एक आईब्रो तक मुंडवा ली, वहीं टास्क को पूरा करने के लिए उन्होंने शो का टैटू भी अपने शरीर पर बनवाया। इस टास्क के बाद खुशी का यह कदम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और वह एक बार फिर चर्चा का विषय बन गईं।
यह भी पढ़ें:2025 के 5 वायरल गाने, जिन्होंने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका; देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल
विवादों से है पुराना नाता
आपको बता दें, खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee) का विवादों से पुराना नाता है, सबसे पहला विवाद उनके बोल्ड फैशन स्टाइल को लेकर समाने आया था। कई मौकों पर उनके आउटफिट्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिन्हें लेकर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। कुछ लोगों ने उनके कपड़ों को “अनुचित” तक कह दिया, तो कुछ ने उनकी तुलना अन्य बोल्ड एक्ट्रेस से कर डाली। हालांकि, खुशी ने कई बार इन विवादों का खुलकर सामना करते हुए साफ किया कि फैशन उनके लिए खुद को एक्सप्रेस करने का जरिया है और वे किसी की नकल, या कापी नहीं करतीं।
18+ कंटेंट को लेकर भी विवादों में रही
आउटफिट्स के अलावा, खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee) 18+ कंटेंट को लेकर भी विवादों में रही हैं। वेब सीरीज में उनके बोल्ड सीन्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए, जिसके बाद उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि क्या इस तरह का कंटेंट लोकप्रियता पाने का आसान रास्ता है। इस पर खुशी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि वह एक एक्ट्रेस हैं और स्क्रिप्ट की डिमांड के हिसाब से काम करती हैं।
एक और विवाद तब सामने आया जब उन्होंने एक भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को लेकर बयान दिया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ। बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया और किसी भी तरह का निजी रिश्ता नहीं था।
यह भी पढ़ें: सरफराज खान ने रचा इतिहास, रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ ठोकी सबसे तेज़ सेंचुरी
