Posted inक्रिकेट

नए साल से एक दिन पहले सिकंदर रजा के घर आंसूओं का आया सैलाब, 13 साल के भाई का अचानक हुआ निधन

Naye-Sal-Se-Ek-Din-Pahle-Sikandar-Raza-Ke-Ghar-Anshuon-Ka-Aya-Sailab-13-Sal-Ke-Bhai-Ka-Achanak-Hua-Nidhan
naye-sal-se-ek-din-pahle-sikandar-raza-ke-ghar-anshuon-ka-aya-sailab-13-sal-ke-bhai-ka-achanak-hua-nidhan

Sikandar Raza: जिम्बाब्वे के टी20 इंटरनेशनल कप्तान सिकंदर रजा (Sikandar Raza) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके 13 वर्षीय छोटे भाई मोहम्मद मेहदी का बीते सोमवार, 29 दिसंबर 2025 को निधन हो गया, जिससे नए साल से ठीक पहले रजा परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। यह दुखद खबर ऐसे समय सामने आई है, जब दुनिया नए साल के स्वागत की तैयारी कर रही थी।

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने व्यक्त किया शोक

Sikandar Raza
Sikandar Raza

जिम्बाब्वे क्रिकेट  ने बयान जारी कर टी20 कप्तान सिकंदर रजा (Sikandar Raza) और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। बोर्ड ने बताया कि रजा के 13 वर्षीय छोटे भाई मुहम्मद महदी का 29 दिसंबर 2025 को हरारे में निधन हो गया। वह हीमोफीलिया से पीड़ित थे और हाल की स्वास्थ्य जटिलताओं के कारण उनका निधन हुआ। महदी को 30 दिसंबर को हरारे के वॉरेन हिल्स कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस संदेश पर रजा ने अपने एक्स हैंडल से टूटे दिल वाले इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 में यह 5 गेंदबाज बनेंगे ‘बम का गोला’, बल्लेबाजों के लिए 1 रन बनाना हो जाएगा मुश्किल

ILT20 2025 में आए थे नजर

आपको बता दें, सिकंदर रजा (Sikandar Raza) आखिरी बार ILT20 2025 के दौरान शारजाह वॉरियर्स की ओर से खेलते नजर आए थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 10 मैचों में 171 रन बनाने के साथ 10 विकेट भी झटके। हालांकि उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बावजूद शारजाह वॉरियर्स 10 में से सिर्फ तीन मुकाबले जीत सकी और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रहते हुए प्ले-ऑफ में जगह नहीं बना पाई।

वर्ल्ड कप 2026 में आएंगे नजर

अब सिकंदर रजा (Sikandar Raza) फरवरी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में एक्शन में नजर आएंगे, जहां वह जिम्बाब्वे की कप्तानी संभालेंगे। जिम्बाब्वे को इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड और ओमान के साथ ग्रुप में रखा गया है। टीम अपना अभियान 9 फरवरी को ओमान के खिलाफ मुकाबले से शुरू करेगी।

आईपीएल में खेलते आए थे नजर

आपको बता दें, सिकंदर रजा (Sikandar Raza) आईपीएल में भी खेलते नजर आए है, वह आईपीएल 2023 और 2024 के सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। इन दो सीजन में उन्होंने कुल 9 मैच खेले, जिसमें 26.00 की औसत और 133.82 की स्ट्राइक रेट से 182 रन बनाए। इंडियन प्रीमियर लीग में उनका सर्वोच्च स्कोर 57 रन रहा।

रजा का जन्म 24 अप्रैल 1986 को पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था। साल 2002 में वह अपने वतन को छोड़कर जिम्बाब्वे शिफ्ट हो गए, जहां से उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को नई पहचान मिली।

यह भी पढ़ें: 4 मैचों में 406 रन… विराट कोहली के साथी का बल्ले से तूफान, शतक जड़ टीम इंडिया में वापसी की पेश की मजबूत दावेदारी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...