Posted inक्रिकेट

पाकिस्तान से दूर विदेश में बाबर आजम का चला बल्ला, तूफानी बल्लेबाजी कर जड़ी फिफ्टी

Pakistan-Se-Door-Videsh-Me-Babar-Azam-Ka-Chla-Balla-Toofani-Ballebaji-Kar-Jdi-Fifty
pakistan-se-door-videsh-me-babar-azam-ka-chla-balla-toofani-ballebaji-kar-jdi-fifty

Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने एक बार फिर विदेशी धरती में अपने बल्ले की चमक बिखेरते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया है। देश से दूर, अलग परिस्थितियों और दबाव भरे माहौल में खेलते हुए बाबर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को यादगार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। आइए जानते है 31 वर्षीय बाबर आजम की इस तूफानी पारी के बारे में विस्तार से…..

Babar Azam ने जड़ी तूफानी फिफ्टी

Babar Azam
Babar Azam

दरअसल, बिग बैश लीग का 18वां मुकाबला गुरुवार को मार्वल स्टेडियम में मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में बाबर आजम (Babar Azam) की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में बाबर ने 46 गेंदों में 58 रन की नाबाद पारी खेली है, जिसमें 1 छक्का और 4 चौके शामिल है।

यह भी पढ़ें: 28 की उम्र में भी करोड़ों की मालकिन हैं सचिन की लाडली सारा तेंदुलकर, नेटवर्थ जानकर नहीं होगा यकीन

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

बिग बैश लीग का 18वां मुकाबला गुरुवार को मार्वल स्टेडियम में मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया। इस मैच में सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। मेलबर्न की ओर से पारी की शुरुआत करने आए जोश ब्राउन ने विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 19 गेंदों में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 43 रन बनाए और टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई।

165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की जीत के हीरो बाबर आजम रहे। जिन्होंने दबाव भरे मुकाबले में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 58 रन की मैच विनिंग पारी खेली। बाबर ने अपनी 46 गेंदों की इस पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया और अंत तक क्रीज़ पर डटे रहे।

बाबर आजम (Babar Azam) ने अहम साझेदारियाँ कर टीम की जीत की नींव रखी। उन्होंने पहले विकेट के लिए डेनियल हग्स (30) के साथ 46 रन जोड़े। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए उन्होंने मोइजेस हेनरिक्स (28) के साथ 42 रन की अहम साझेदारी की। मैच के अंतिम ओवरों में बाबर को जोएल डेविस (34)* का बेहतरीन साथ मिला और दोनों के बीच नाबाद 51 रन की साझेदारी ने सिडनी सिक्सर्स को जीत की दहलीज़ पार करा दी।

यह भी पढ़ें: 2026 इन 3 खिलाड़ियों के लिए होगा खास, आखिरी बार खेलेंगे मैदान पर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...