Furqan Bhat: जम्मू-कश्मीर के स्थानीय क्रिकेटर फुरकान भट्ट (Furqan Bhat) हाल ही में उस वक्त सुर्खियों में आ गए, जब वह एक क्रिकेट मैच के दौरान अपने हेलमेट पर फिलिस्तीन का झंडा लगाकर मैदान में उतरे। यह घटना जम्मू-कश्मीर चैंपियन लीग (JCL) के एक मुकाबले के दौरान हुई, जैसे ही इस मैच की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पी वायरल हुई, मामला तूल पकड़ने लगा और विवाद खड़ा हो गया।
कौन है Furqan Bhat?

दरअसल, फुरकान भट्ट (Furqan Bhat) कश्मीर के एक उभरते हुए स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ी माने जाते हैं। वह किसी भी तरह से भारतीय टीम, जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) या बीसीसीआई से जुड़े अधिकृत खिलाड़ी नहीं हैं। JCL जैसी निजी लीगों में खेलकर वह अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, उनके इस कदम ने खेल से ज्यादा राजनीति को चर्चा के केंद्र में ला दिया।
यह भी पढ़ें: नए साल पर इस देश में मचा हंगामा , आतंकी हमले में 40 लोगों की हुई मौत!
लगाया गया बैन
आपको बता दें, जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर फुरकान भट (Furqan Bhat) पर जम्मू-कश्मीर चैंपियंस लीग (JCL) में खेलने से बैन लगा दिया गया है। जम्मू में आयोजित यह निजी क्रिकेट टूर्नामेंट उस समय विवादों में आ गया, जब फुरकान भट एक मैच के दौरान अपने हेलमेट पर फिलिस्तीन का झंडा लगाए मैदान में उतरे। इस घटना के सामने आते ही टूर्नामेंट में हंगामा मच गया और मामला प्रशासन तक पहुंच गया।
जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। टीम के आयोजक जाहिद भट ने पुलिस को फोन पर बताया कि उन्हें इस हरकत की कोई जानकारी नहीं थी और यह खिलाड़ी का व्यक्तिगत फैसला था। मामले की गंभीरता को देखते हुए लीग प्रबंधन ने फुरकान भट के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए भविष्य में JCL में खेलने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
जांच में जुटी पुलिस
यह मुकाबला जम्मू के केसी स्पोर्ट्स क्लब (KC Sports Club) में आयोजित किया गया था। फिलहाल जम्मू-कश्मीर पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार, इस प्रकरण को लेकर फुरकान भट (Furqan Bhat) को पुलिस ने पूछताछ के लिए तलब किया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मैच के दौरान इस तरह के प्रतीक का इस्तेमाल किस मंशा से किया गया, और क्या इसके लिए आयोजकों से किसी तरह की पूर्व अनुमति ली गई थी या नहीं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन हर पहलू से जांच कर रहा है।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने नए साल पर लेडी लव माहिका शर्मा के साथ मनाया खास सेलिब्रेशन, शेयर की तस्वीरें
