Posted inक्रिकेट

IPL 2026 से पहले पंजाब को लगा 2 करोड़ का झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

Ipl-2026-Se-Pahle-Punjab-Ko-Lga-2-Crore-Ka-Jhatka-Star-Khiladi-Hua-Chotil
ipl-2026-se-pahle-punjab-ko-lga-2-crore-ka-jhatka-star-khiladi-hua-chotil

IPL 2026: आईपीएल 2026 (IPL 2026) को लेकर सभी टीमें अपनी- अपनी तैयारियों में जुट गई है और 16 दिसंबर को हुए मिनी ऑक्शन के बाद स्क्वाड को अंतिम रूप दे दिया गया है। आईपीएल 2025 में आरसीबी के खिलाफ फाइनल खेलने वाली पंजाब किंग्स इस सीजन खिताब जीतने के इरादे से उतरने वाली है। हालांकि टूर्नामेंट से पहले ही टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उसका एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया, जिसके चलते वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकते है।

पंजाब किंग्स का स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

Ipl 2026
Ipl 2026

दरअसल, पंजाब किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले 3 जनवरी से बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए खेलने वाले थे, लेकिन पिंडली की चोट के चलते अब वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस पर थंडर ने बयान जारी करते हुए कहा कि उन्हें बेहद दुख है कि लॉकी इस साल टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बयान में यह भी कहा गया कि वह हर परिस्थिति में 150 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाज़ी करने वाले अनुभवी खिलाड़ी हैं और साथ ही मैदान के बाहर भी एक शानदार इंसान हैं, जिन्होंने टीम की संस्कृति में अहम योगदान दिया है।

यह भी पढ़ें: पाई-पाई के लिए मोहताज हुआ भारत का पूर्व कोच, बेटी ने कैंसर के इलाज के लिए मांगी मदद

2 करोड़ में किए गए थे रिटेन

आपको बता दें, आईपीएल 2026 (IPL 2026) सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने लॉकी फर्ग्यूसन को 2 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, लेकिन उनकी चोट ने टीम की चिंता बढ़ा दी है। फर्ग्यूसन पंजाब के अहम तेज गेंदबाज़ों में से एक हैं, जिनकी सबसे बड़ी ताकत उनकी रफ्तार है। उन्होंने आईपीएल 2025 में पंजाब के लिए 4 मैच खेलते हुए 5 विकेट झटके थे। आईपीएल का अच्छा अनुभव रखने वाले फर्ग्यूसन अब तक 5 अलग-अलग टीमों के लिए 49 मैचों में 51 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

IPL2026 के लिए पंजाब किंग्स की पूरी स्क्वाड

अर्शदीप सिंह, अजमतुल्‍लाह ओमरजई, हरनूर सिंह पन्‍नू, हरप्रीत बराड़, लोकी फर्ग्‍यूसन, मार्को यानसेन, मार्कस स्‍टोइनिस, मिच ओवन, मुशीर खान, नेहल वाधेरा, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, शशांक सिंह, श्रेयस अय्यर, सूर्यांश हेगड़े, विष्‍णु विनोद, वैशाक विजयकुमार, जेवियर बार्टलेट, यश ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कूपर कोनोली, बेन ड्वारहुईस, प्रवीण दुबे और विशाल निशाद।

यह भी पढ़ें: नए साल में भी नहीं बदली मोहम्मद रिजवान की किस्मत, रनों के लिए तरस रहा पाकिस्तान का सुपरस्टार

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...