Posted inक्रिकेट

‘मैं भगवान की शरण में हूं…’ फर्जी AI वीडियो पर जावेद अख्तर का फूटा गुस्सा, कानूनी लड़ाई का किया ऐलान

Ferji-Ai-Video-Per-Javed-Akhtar-Ka-Foota-Gussa-Kanooni-Ladai-Ka-Kiya-Elan
ferji-ai-video-per-javed-akhtar-ka-foota-gussa-kanooni-ladai-ka-kiya-elan

Javed Akhtar: बॉलीवुड के जाने माने गीतकार और लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई बयान नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक AI से बना डीपफेक वीडियो है। इस वीडियो में जावेद अख्तर को टोपी पहने हुए दिखाया गया है, जिसे लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है। फर्जी वीडियो को लेकर भड़के जावेद अख्तर ने न सिर्फ इसे उनकी छवि से छेड़छाड़ बताया, बल्कि कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दे दी है।

AI वीडियो पर फूटा Javed Akhtar का गुस्सा

Javed Akhtar
Javed Akhtar

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर मशहूर गायक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह टोपी पहने नजर आ रहे है। अब इस मामले में गीतकार ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट के जरिए वायरल हो रहे अपने कथित AI वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ शब्दों में इस वीडियो को फर्जी बताते हुए अपनी स्थिति स्पष्ट की। अपनी पोस्ट में जावेद अख्तर ने लिखा, “मेरा एक नकली वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया जा रहा है। इसमें कंप्यूटर से बनाई गई मेरी एक झूठी तस्वीर दिखाई गई है, जिसमें मेरे सिर पर टोपी है और इसके जरिए यह दावा किया जा रहा है कि आखिरकार मैं भगवान की शरण में चला गया हूं। यह पूरी तरह से बकवास और भ्रामक है।”

यह भी पढ़ें: कौन हैं मोना सिंह, बॉर्डर 2 में सनी देओल की बनी पत्नी, शादीशुदा मर्द से था अफेयर 

कानूनी कार्रवाई की कही बात

मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अपनी पोस्ट में आगे सख्त रुख अपनाते हुए लिखा, “मैं इस मामले को लेकर साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर गंभीरता से विचार कर रहा हूं। इस फेक न्यूज को बनाने वाले व्यक्ति और इसे आगे फैलाने वाले कुछ लोगों को मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए अदालत में घसीटूंगा।” उनकी यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। यूजर्स इस मुद्दे पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और कई लोग उनके समर्थन में भी खुलकर सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 3 एक्ट्रेस और 3 अलग चेहरे…फिर भी हमशक्ल कहलाई यह 3 अभिनेत्रियां, संघर्ष भी रहा एक जैसा

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...