Posted inक्रिकेट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल

T20-World-Cup-2026-Se-Pahle-Team-India-Ko-Lga-Bada-Jhatka-Dhakad-Khiladi-Hua-Chotil
t20-world-cup-2026-se-pahle-team-india-ko-lga-bada-jhatka-dhakad-khiladi-hua-chotil

Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की उल्टी गिनती अब औपचारिक रूप से शुरू हो चुकी है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से इस टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। इन सब के बीच वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया (Team India) को एक बड़ा झटका लगा गया है, जहां घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे धाकड़ युवा खिलाड़ी चोटिल हो गए है।

Team India का धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल

Team India
Team India

दरअसल, भारतीय टीम (Team India) के युवा स्टार बल्लेबाज बी साई सुदर्शन चोटिल हो गए है। विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान उनके रिब में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके चलते उनके मौजूदा घरेलू सीजन से बाहर होने की आशंका जताई जा रही है। यह चोट ऐसे समय पर आई है, जब साई सुदर्शन लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं की नजरों में बने हुए थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुदर्शन को यह चोट मैच के दौरान लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। स्कैन में पसली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। ऐसी चोटों से उबरने में आमतौर पर कई हफ्तों का समय लग सकता है और इसी वजह से उनका आगे के मुकाबलों में खेलना मुश्किल माना जा रहा है। फिलहाल उनकी रिकवरी पर मेडिकल टीम करीबी नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें: नए साल में भी नहीं बदली मोहम्मद रिजवान की किस्मत, रनों के लिए तरस रहा पाकिस्तान का सुपरस्टार

गुजरात टाइटंस की भी बढ़ी चिंता

टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन की चोट ने उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस की भी चिंता बढ़ा दी है। आईपीएल में गुजरात की ओर से खेलने वाले सुदर्शन पिछले सीजन शानदार फॉर्म में नजर आए थे और टीम की बल्लेबाजी की अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में उनकी फिटनेस को लेकर फ्रेंचाइजी की सांसें अटकी हुई हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि अगर रिकवरी तय समय पर होती है, तो सुदर्शन आईपीएल से पहले पूरी तरह फिट हो सकते हैं।

पिछले साल टीम इंडिया के लिए किया डेब्यू

भारतीय टीम (Team India) के लिए साई सुदर्शन ने 2025 में टेस्ट डेब्यू किया था, वह अब तक भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 की औसत से कुल 302 रन बनाए हैं। अपने टेस्ट करियर में सुदर्शन ने अब तक दो अर्धशतक भी लगाए हैं, जो उनके भविष्य की संभावनाओं को दिखाता है। अब सभी की नजरें उनकी चोट से उबरने और मैदान पर वापसी पर टिकी हुई है।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले पंजाब को लगा 2 करोड़ का झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...