Posted inबॉलीवुड

16 साल बाद री-रिलीज हो रही है अनुष्का शर्मा की वो फिल्म, जिसने बनाया बॉलीवुड की टॉप हीरोइन

Anushka-Sharmas-Film-Band-Baaja-Baaraat-Is-Being-Re-Released-After-16-Years

Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा हमेशा ही खबरों में छाई रहती हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ की वजह से चर्चाओं में हैं. दरअसल, फिल्म 16 सालों बाद फिर से सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही है. बता दें कि फिल्म में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ रणवीर सिंह दिखाई दिए थे. यह उनकी बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म थी. अब एक बार फिर दोनों स्टार्स की यह फिल्म दस्तक दे रही है. चलिए तो जानते हैं फिल्म की रिलीज डेट और क्या रहा था उस वक्त कलेक्शन?……

कब री-रिलीज हो रही है फिल्म ?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PVR Cinemas (@pvrcinemas_official)

दरअसल, PVR और INOX ने हाल ही में अपने ऑफिशियल अकाउंट से ऐलान किया है कि रणवीर और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ थिएटर्स में री-रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म साल 2010 में रिलीज हुआ थी, एक बार फिर ये 16 साल बाद 16 जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, और एक ऐसी रोम-कॉम जो कभी पुरानी नहीं होती. बैंड बाजा बारात बड़े पर्दे पर वापस आ रही है. मज़े से इसे फिर से देखें!

‘बैंड बाजा बारात’ ने कितनी की कमाई?

मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ 15 करोड़ के बजट में बनी थी. जबकि फिल्म ने भारत में 17.09 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन  30 करोड़ रुपये रहा था. फिल्म की कहानी और गानों का काफी पसंद किया गया था. अनुष्का शर्मा (श्रुति) फिल्म में फेमस वेडिंग प्लानर बनना चाहती है. बाद में रणवीर सिंग (बिट्टू) की मदद से वो एक सफल वेडिंग प्लानर बन जाती है. साथ में दोनों बड़ा बिजनेस खड़ा करती है. लेकिन फिर दोनों के बीच एक छोटा सा झगड़ा हो जाता है. फिर यहीं से शुरू होती है असली कहानी.

अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह को हुआ प्यार?

फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’  की शूटिंग के दौरान अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और रणवीर सिंह के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि दोनों एक-दूसरे के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थे. लेकिन कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए. हालांकि आज तक भी दोनों स्टार्स के अलगाव की सही वजह सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें : अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के रिश्ते में आई दरार? 23 साल की Avneet Kaur बनी वजह

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...