ODI career: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। जिसमें चोट के बाद वनडे कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी हो रही है। साथ ही इस श्रृंखला के लिए कई स्टार खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया है, जिसके बाद उनका वनडे करियर (ODI Career) लगभग खत्म माना जा रहा है। आइए जानते है ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे मे….
इन 3 खिलाड़ियों का ODI Career हुआ खत्म

1. ईशान किशन
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का है, ईशान इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है, जिसके चलते टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है, चयनकर्ताओं ने उनकी जगह ऋषभ पंत पर भरोसा जताया है। वनडे फॉर्मेट में पहले से ही केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है, ऐसे में ईशान का वनडे करियर (ODI Career) खतरे में नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल, रोहित, विराट, अय्यर, केएल…..
2. ऋतुराज गायकवाड़
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का है, साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुभमन गिल के गैरमौजूदगी में ऋतुराज को टीम में शामिल किया गया था। जहां उन्होंने शानदार शतक जड़ खुद को साबित किया था, हालांकि इसके बावजूद गायकवाड़ को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली। टीम इंडिया के पास ओपनिंग के लिए पहले से ही रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल जैसे मजबूत विकल्प मौजूद है, ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ का वनडे करियर (ODI Career) खतरे में नजर आ रहा है।
3. मोहम्मद शमी
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का है, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से शमी टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन को देखकर माना जा रहा था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है, लेकिन एक बार फिर उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया है। ऐसे में शमी का वनडे करियर (ODI Career) भी लगभग खत्म माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…..विजय हजारे में हार्दिक पांड्या ने मचाया कोहराम, बल्ले से कूट डाले 133 रन
