Punjab Kings: आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के एक विदेशी बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। हाल ही में खेले गए एक मुकाबले में इस खिलाड़ी ने बेहद कम गेंदों में चौकों-छक्कों की बरसात कर दी और 366 स्ट्राइक रेट के साथ गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। यह पारी पंजाब किंग्स के भरोसे को पूरी तरह सही साबित करती नजर आ रही है। आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी और उसकी इस तूफानी पारी के बारे में विस्तार से….
Punjab Kings के बल्लेबाज ने 366 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन

दरअसल, आईपीएल 2025 में ग्लेन मैक्सवेल के चोटिल होने के बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने जिस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पर भरोसा जताया, उसने विदेशी धरती पर अपनी ताकत दिखा दी। महज 9 गेंदों में 366 के स्ट्राइक रेट से खेली गई यह विस्फोटक पारी पंजाब के फैसले को सही साबित करती नजर आई। हाल ही में बिग बैश लीग में खेले गए एक मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस की ओर से उतरे मिचेल ओवेन ने महज 9 गेंदों में ऐसा तूफान खड़ा कर दिया, जिसे देखकर गेंदबाजों की हालत खराब हो गई। ओवेन ने 366 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए चौकों- छक्कों की झड़ी लगा दी।
यह भी पढ़ें: भारत का साथ देना बांग्लादेशी क्रिकेटर को पड़ा महंगा, BCB सदस्य ने साधा निशाना
Punjab Kings के बल्लेबाज में मचाया कहर
आपको बता दें, एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट हरिकेंस को मिचेल ओवेन (Punjab Kings) ने तूफानी शुरुआत दिलाई। स्ट्राइक मिलते ही ओवेन ने एक ओवर में चार छक्के और दो चौके जड़ दिए। सिर्फ एक ओवर में उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी ने मैच का माहौल पूरी तरह बदल दिया।
5 गेंदों में जड़े 4 छक्के
इसके बाद तीसरे ओवर में भी मिचेल ओवेन (Punjab Kings) का बल्ला आग उगलता रहा। पहली दो गेंदों पर उन्होंने लगातार छक्के जड़े। पांच गेंदों में चार सिक्स लगाने के बाद अगली बॉल पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वह स्लोअर गेंद को पढ़ नहीं सके और कैच आउट हो गए। ओवेन ने 9 गेंदों में 366 के स्ट्राइक रेट से 33 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल रहे।
Mitch owen smashes 33(9) today in bbl vs adilade strikers
He smashed 21 runs in a over to liam scott🔥🔥🙌🙌
4 sixes and 2 fours sr of 366.67🔥🔥🙌🙌
From previous innings he got confidence good for us🙌🙌
if he gets chance in ipl Hopefully he performs there too🤞 https://t.co/vTt1Wu3evb— Saiyam Taneja (@SaiyamTaneja2) January 9, 2026
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के फेवरेट हैं ये 3 खिलाड़ी, जीरो प्रदर्शन के बाद भी हर सीरीज में देते हैं मौका
