Mustafizur Rahman: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) का आईपीएल करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। कई फ्रेंचाइजियों से खेलने वाले मुस्तफिजुर ने अपनी धारदार गेंदबाजी से पहचान बनाई और करोड़ों की कमाई की। हालांकि, आगामी सीजन से बाहर होने के बावजूद उनकी आईपीएल यात्रा और कमाई चर्चा में बनी हुई है।
पहली बार IPL 2016 में आए थे नजर

दरअसल, बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने आईपीएल में अपना पहला कदम साल 2016 में रखा था। उस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 1.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। शानदार प्रदर्शन के बाद अगले सीजन में भी फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा जताया और आईपीएल 2017 के लिए उसी रकम पर उन्हें रिटेन किया।
मुंबई इंडियंस का रहे हिस्सा
इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती दो सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने के बाद तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) साल 2018 में मुंबई इंडियंस से जुड़ गए। इस दौरान फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2.20 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस देकर अपने स्क्वॉड में शामिल किया।
आईपीएल 2018 के बाद दो साल रहे गायब
आपको बता दें, आईपीएल 2018 के बाद अगले दो सीजन तक मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) टूर्नामेंट में नजर नहीं आए। हालांकि, आईपीएल 2021 में उन्होंने जोरदार वापसी की, जहां राजस्थान रॉयल्स ने उन पर भरोसा जताते हुए 1 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। इसके बाद आईपीएल 2022 और 2023 के सीजन में रहमान दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे। इस दौरान फ्रेंचाइजी ने उन्हें दोनों ही वर्षों में 2-2 करोड़ रुपये की फीस देकर अपनी टीम में बनाए रखा।
आखिरी बार 2024 में आए थे नजर
बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) आखिरी बार आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आए थे। इस सीजन में उन्होंने येलो जर्सी में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्हें फीस के तौर पर 2 करोड़ रुपये मिले। वहीं, आईपीएल 2025 में वह टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सके।
वहीं, आईपीएल 2026 से पहले मिनी ऑक्शन में केकेआर ने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा था। हालांकि बाद में उन्हें रिलीज कर दिए जाने के चलते अब यह राशि उन्हें नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें: तिलक वर्मा के रिप्लसमेंट का ऐलान, न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगा टीम इंडिया में एंट्री
