T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का आगाज 7 फरवरी से होने जा रहा है, इन सब के बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि खिताब बचाने की भारत की मुहिम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि कोई और गेंदबाज अहम भूमिका निभा सकते हैं।
गांगुली के मुताबिक, भारत का मजबूत स्पिन अटैक टूर्नामेंट में बड़ा फर्क पैदा करने की क्षमता रखता है और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह खिलाड़ी टीम के सबसे प्रभावी हथियारों में से एक साबित हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं कौन है ये गेंदबाज…….
ये गेंदबाज बनेगा भारत की ताकत

दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) को लेकर बड़ा बयान दिया है। गांगुली का मानना है कि खिताब बचाने की भारत की मुहिम में स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती अहम भूमिका निभा सकते हैं। गांगुली के अनुसार, भारत का मजबूत स्पिन अटैक टूर्नामेंट में बड़ा फर्क पैदा करने की क्षमता रखता है और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वरुण चक्रवर्ती टीम के सबसे प्रभावी हथियारों में से एक साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज से हुए बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान
इस वजह से होंगे अहम
आपको बता दें, मीडिया से बातचीत के दौरान सौरव गांगुली ने वरुण चक्रवर्ती की उपयोगिता को लेकर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि घरेलू हालात में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) भारत के लिए किसी बड़े मौके से कम नहीं है। गांगुली के मुताबिक, भारत की सबसे बड़ी ताकत उसका मजबूत स्पिन आक्रमण है और अगर वरुण चक्रवर्ती पूरी तरह फिट रहते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए बेहद सकारात्मक संकेत होगा।
स्पिन विभाग में टीम के पास कई प्रभावी विकल्प
टीम इंडिया के स्पिन विभाग में वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर जैसे अनुभवी और बहुआयामी गेंदबाज शामिल हैं, जो अलग-अलग पिच और मैच परिस्थितियों में टीम को कई प्रभावी विकल्प देते हैं। इन सभी स्पिनरों में वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन सबसे अलग नजर आता है। वह लंबे समय तक टी20 क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज रहे हैं और अपनी मिस्ट्री स्पिन से बल्लेबाजों को लगातार परेशान करते रहे हैं। चक्रवर्ती ने अब तक 33 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 6.95 की शानदार इकॉनमी रेट से 55 विकेट झटके हैं, जो उनकी निरंतरता और प्रभाव को साफ तौर पर दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: 5 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे तेज जड़ी फिफ्टी, एक ने तो सिर्फ 9 गेंदों में बनाए 50 रन
