IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत 11 मार्च से शुरू हो रही है. एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. दोनों देशों के बीच का इतिहास उठा कर देखें तो काफी दिलचस्प रहा है. वहीं, सीरीज के बीच जानते हैं कि उन 5 भारतीय गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने वनडे क्रिकेट न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. चलिए तो जानते हैं कौन हैं यह गेंदबाज जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया है.
1.जवागल श्रीनाथ
लिस्ट में पहला नाम भारतीय गेंदबाज जवागल श्रीनाथ हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ वनडे में 1992 से 2003 के बीच सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. उन्होंने 30 वनडे मैचों में 51 विकेट चटकाए हैं. श्रीनाथ की रफ्तार और सटीक गेंदबाजी ने हमेशा ही बल्लेबाजों की नाक में दम किया है. जवागल श्रीनाथ के बेस्ट प्रदर्शन की बात करें को उन्होंने 4 विकेट लेकर सिर्फ 23 रन दिए हैं.
2. अनिल कुंबले
लिस्ट में दूसरे नंबर पर अनिल कुंबले का नाम हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ 31 मैचों में 39 विकेट चटकाए हैं. भारतीय दिग्गज स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 5 विकेट देकर 33 रन रहा है. आज तक कुंबले का नाम भारत के बेस्ट गेंदबाज के रूप में जाना जाता है. उनका धैर्य और सटीक गेंदबाजी मुश्किल मैचों में काफी फायदेमंद साबित होती थी. मीडिया ओवर्स में लगातार विकेट लेना ही उनकी असली ताकत था.
3.मोहम्मद शमी
तीसरे स्थान पर अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम हैं. अनुभवी तेज ने 2014 से 2025 के बीच सिर्फ 16 वनडे मुकाबलों में 38 विकेट चटकाए हैं. वहीं, शमी का बेस्ट प्रदर्शन 57 रन में 7 विकेट रहा है. वह न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज रहे हैं.
4.कपिल देव
लिस्ट में चौथे नंबर पर भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव का नाम शामिल हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया है. कपिल देव ने न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए 29 मैचों में 33 विकेट चटकाए हैं. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके बेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 26 रन देकर 3 विकेट लिए हैं.
5.जहीर खान
लिस्ट नें पांचवें और आखिरी नंबर पर भारतीय गेंदबाज जहीर खान का नाम शामिल हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ 22 मैचों में गेंदबाजी की है. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 30 विकेट लिए हैं. जहीर बड़े मैचों में अपनी लेफ्ट-आर्म और तेज गेंदबाजी के पहचाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में 42 रन देकर 4 विकेट लिए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल
