Posted inक्रिकेट

IND vs NZ: श्रेयस अय्यर के ‘बुलेट थ्रो’ से मचा हड़कंप, पलक झपकते ही बल्लेबाज रन आउट, VIDEO वायरल

Ind-Vs-Nz-Shreyas-Iyer-Ke-Bullet-Throw-Se-Macha-Hadkanp
ind-vs-nz-shreyas-iyer-ke-bullet-throw-se-macha-hadkanp

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में खेले जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। कीवी टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों और फील्डरों के दबाव में लगातार विकेट गंवाती रही। इसी दौरान श्रेयस अय्यर का शानदार ‘बुलेट थ्रो’ सुर्खियों में आ गया, जिसमें उन्होंने कप्तान माइकल ब्रेसवेल को पलक झपकते ही रनआउट कर दिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

IND vs NZ: श्रेयस अय्यर के बुलेट थ्रो ने मचाया हड़कंप

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

दरअसल, न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम 200 रन के भीतर ही 5 विकेट गंवा चुकी थी, ऐसे में कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने क्रीज पर आते ही पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई और डैरेल मिचेल का साथ निभाने की कोशिश की। पारी के 43वें ओवर में मिचेल ने लॉन्ग ऑन की दिशा में शॉट खेला, जिस पर ब्रेसवेल तेजी से रन लेने के लिए दौड़ पड़े। स्थिति ऐसी थी कि दो रन आसानी से पूरे होते नजर आ रहे थे और कमेंट्री बॉक्स से भी यही संकेत मिल रहा था।

लेकिन तभी मैदान पर भारतीय उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने कमाल कर दिया। उन्होंने बिजली की रफ्तार से सटीक बुलेट थ्रो नॉन-स्ट्राइकर एंड की ओर फेंका। ब्रेसवेल अभी क्रीज तक पहुंचे भी नहीं थे कि गिल्लियां बिखर गईं। पल भर में हुए इस रनआउट ने सभी को हैरान कर दिया और कीवी कप्तान को निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के बाद टीम इंडिया को लगा एक और झटका, स्टार खिलाड़ी चोटिल, गिल–गंभीर की बढ़ी टेंशन

भारत के सामने 301 रन का लक्ष्य

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे, पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 300 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके साथ ही टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 301 रनों का बड़ा लक्ष्य है। इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय फैंस की निगाहें एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी होंगी। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा था, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भी ये दिग्गज बल्लेबाज रनों की बरसात कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में खेलने लायक नहीं ये 3 खिलाड़ी, फिर भी बना बैठे प्लेइंग XI में जगह

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...