Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसकी शुरुआत टीम इंडिया (Team India) ने जीत के साथ जरूर की, लेकिन यह जीत पूरी तरह से राहत देने वाली नहीं रही। पहले वनडे में 4 विकेट से जीत दर्ज करने के बावजूद भारतीय खेमे से आई चोट की खबरों ने टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों की चिंता बढ़ा दी है। सीरीज के बीच एक साथ तीन खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबर ने भारत की आगे की राह को मुश्किल बना दिया है।
Team India के एक साथ तीन खिलाड़ी हुए चोटिल

1. ऋषभ पंत
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले ही टीम इंडिया (Team India) को ऋषभ पंत के रूप में बड़ा झटका लगा था, आपको बता दें, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत नेट्स के दौरान बल्लेबाजी करते हुए दाहिनी तरफ पेट के हिस्से में चोटिल हो गए थे। एमआरआई जांच में साइड स्ट्रेन की पुष्टि होने के बाद उन्हें पूरी वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: श्रेयस अय्यर के ‘बुलेट थ्रो’ से मचा हड़कंप, पलक झपकते ही बल्लेबाज रन आउट, VIDEO वायरल
2. वाशिंगटन सुंदर
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का है, आपको बता दें, पहले वनडे मैच में सुंदर को गेंदबाजी के दौरान साइड स्ट्रेन की समस्या हो गई। वह सिर्फ 5 ओवर ही डाल सके, जिसमें 27 रन दिए। अचानक तेज दर्द के बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा, हालांकि टीम (Team India) की जरूरत पर वह दर्द में भी बल्लेबाजी करने आए। मैच के बाद तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने पुष्टि की कि सुंदर साइड स्ट्रेन से जूझ रहे हैं, जिससे उनकी फिटनेस को लेकर चिंता बढ़ गई है।
3. तिलक वर्मा
इस लिस्ट में तीसर नाम भारतीय स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा का है, तिलक की ग्रोइन इंजरी की सफल सर्जरी हो चुकी है, लेकिन इसी वजह से वह 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। चोट की गंभीरता को देखते हुए अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में उनकी उपलब्धता पर भी संशय बना हुआ है, जिससे टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के बाद टीम इंडिया को लगा एक और झटका, स्टार खिलाड़ी चोटिल, गिल–गंभीर की बढ़ी टेंशन
