Posted inबॉलीवुड

पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने दिखाई दरियादिली, आवारा कुत्तों के लिए 10 एकड़ जमीन दान करने का लिया फैसला

Mika Singh: फेमस पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) एक बार फिर अपने मानवीय और संवेदनशील रवैये को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने देश में आवारा कुत्तों (Stray Dogs) से जुड़े मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी है और सुप्रीम कोर्ट से विशेष अपील की है। आपको बता दें, मीका सिंह ने साफ कहा है कि वह आवारा कुत्तों के कल्याण के लिए 10 एकड़ जमीन दान करने को पूरी तरह तैयार हैं, ताकि उनके लिए सुरक्षित और व्यवस्थित शेल्टर बनाया जा सके। Mika Singh ने दिखाई दरियादिली Mika Singh दरअसल, देशभर में आवारा कुत्तों को लेकर लंबे समय से बहस चल रही है। एक ओर लोगों की सुरक्षा का सवाल है, तो दूसरी ओर बेजुबान जानवरों के अधिकार और उनके जीवन की रक्षा का मुद्दा। इसी बीच मीका सिंह (Mika Singh) ने सोशल मीडिया के जरिए सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि ऐसा कोई भी फैसला न लिया जाए, जिससे आवारा कुत्तों को नुकसान पहुंचे या उनके साथ अमानवीय व्यवहार हो। यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा नहीं इस खास शख्स को अपने सारे अवॉर्ड देते हैं विराट कोहली, खुद किया बड़ा खुलासा 10 एकड़ जमीन दान करेंगे Mika Singh! मीका सिंह (Mika Singh) ने सुप्रीम कोर्ट से की अपनी अपील में कहा कि वह सिर्फ बातें नहीं कर रहे, बल्कि समाधान का हिस्सा बनना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास पर्याप्त जमीन है और अगर प्रशासन या सरकार चाहे, तो वह 10 एकड़ जमीन शेल्टर होम के लिए देने को तैयार हैं। इस जमीन पर आवारा कुत्तों के लिए रहने, इलाज, भोजन और देखभाल की पूरी व्यवस्था की जा सकती है। समस्या का बताया हल पंजाबी सिंगर का मानना है कि आवारा कुत्तों की समस्या का हल उन्हें हटाने या नुकसान पहुंचाने में नहीं, बल्कि बेहतर मैनेजमेंट और केयर सिस्टम बनाने में है। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ जमीन देना ही काफी नहीं होगा, बल्कि वहां काम करने के लिए प्रशिक्षित स्टाफ, डॉक्टर और केयरटेकर की भी जरूरत होगी, ताकि कुत्तों को सही तरीके से संभाला जा सके। Punjabi-Singer-Mika-Singh-Ne-Dikai-Dariyadili-Awara-Kutton-Ke-Liye-10-Ekad-Jameen-Dan-Karne-Ka-Liya-Faisla
punjabi-singer-mika-singh-ne-dikai-dariyadili-awara-kutton-ke-liye-10-ekad-jameen-dan-karne-ka-liya-faisla

Mika Singh: फेमस पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) एक बार फिर अपने मानवीय और संवेदनशील रवैये को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने देश में आवारा कुत्तों (Stray Dogs) से जुड़े मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी है और सुप्रीम कोर्ट से विशेष अपील की है। आपको बता दें, मीका सिंह ने साफ कहा है कि वह आवारा कुत्तों के कल्याण के लिए 10 एकड़ जमीन दान करने को पूरी तरह तैयार हैं, ताकि उनके लिए सुरक्षित और व्यवस्थित शेल्टर बनाया जा सके।

Mika Singh ने दिखाई दरियादिली

Mika Singh
Mika Singh

दरअसल, देशभर में आवारा कुत्तों को लेकर लंबे समय से बहस चल रही है। एक ओर लोगों की सुरक्षा का सवाल है, तो दूसरी ओर बेजुबान जानवरों के अधिकार और उनके जीवन की रक्षा का मुद्दा। इसी बीच मीका सिंह (Mika Singh) ने सोशल मीडिया के जरिए सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि ऐसा कोई भी फैसला न लिया जाए, जिससे आवारा कुत्तों को नुकसान पहुंचे या उनके साथ अमानवीय व्यवहार हो।

यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा नहीं इस खास शख्स को अपने सारे अवॉर्ड देते हैं विराट कोहली, खुद किया बड़ा खुलासा

10 एकड़ जमीन दान करेंगे Mika Singh!

मीका सिंह (Mika Singh) ने सुप्रीम कोर्ट से की अपनी अपील में कहा कि वह सिर्फ बातें नहीं कर रहे, बल्कि समाधान का हिस्सा बनना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास पर्याप्त जमीन है और अगर प्रशासन या सरकार चाहे, तो वह 10 एकड़ जमीन शेल्टर होम के लिए देने को तैयार हैं। इस जमीन पर आवारा कुत्तों के लिए रहने, इलाज, भोजन और देखभाल की पूरी व्यवस्था की जा सकती है।

समस्या का बताया हल

पंजाबी सिंगर का मानना है कि आवारा कुत्तों की समस्या का हल उन्हें हटाने या नुकसान पहुंचाने में नहीं, बल्कि बेहतर मैनेजमेंट और केयर सिस्टम बनाने में है। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ जमीन देना ही काफी नहीं होगा, बल्कि वहां काम करने के लिए प्रशिक्षित स्टाफ, डॉक्टर और केयरटेकर की भी जरूरत होगी, ताकि कुत्तों को सही तरीके से संभाला जा सके।

आगे मीका सिंह (Mika Singh) ने यह भी कहा है कि अगर सरकार, नगर निगम, एनजीओ और पशु प्रेमी मिलकर काम करें, तो इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सकता है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे आवारा कुत्तों के प्रति संवेदनशील रहें और हिंसा या नफरत की बजाय इंसानियत का रास्ता अपनाएं।

यह भी पढ़ें: Jawan Viral Video: ‘संदेशे आते हैं’ गाकर जवान ने हिला दिया इंटरनेट, भावुक हुए मुनव्वर फारूकी भी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...