Posted inबॉलीवुड

50 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट, 50 एपिसोड… क्या है ‘द 50’? फराह खान के रिएलिटी शो की पूरी डिटेल

50 Celebrity Contestants, 50 Episode....kya Hai 'The 50'?
50 celebrity contestants, 50 episode....kya hai 'The 50'?

The 50: कलर्स टीवी का अपकमिंग रियलिटी शो ‘द 50’ लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में छाया हुआ है। दर्शक इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं अब शो का कॉन्सेप्ट भी सामने आ गया है। खास बात यह है कि इस नए और अनोखे रियलिटी शो को फराह खान होस्ट करने वाली हैं। नए फॉर्मेट और बड़े लेवल के मनोरंजन के साथ ‘द 50’ (The 50) दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा और एक्साइटमेंट का अनुभव कराने वाला है। आइए जानते हैं, शो से जुड़ी अब तक की अहम डिटेल्स।

क्या है The 50?

The 50
The 50

दरअसल, इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द 50’ (The 50) के मेकर्स का दावा है कि ये शो भारतीय नॉन-फिक्शन टीवी की दुनिया में बड़ा बदलाव लेकर आएगा। इसके अलावा जियो हॉटस्टार के आलोक जैन ने इंडिया टुडे से बात करते हुए शो के बारे में कई चीजें रिवील की हैं। उन्होंने बताया है कि ये शो 1 फरवरी से ऑन-एयर होगा।

यह भी पढ़ें: रानी मुखर्जी की 5 बेस्ट फिल्में, एक को तो मिला नेशनल अवॉर्ड

50 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स लेंगे हिस्सा

इसके आगे आलोक जैन ने बताया कि अपकमिंग शो ‘द 50’ (The 50) का कॉन्सेप्ट बेहद दिलचस्प है। इस रियलिटी शो में 50 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को एक खास सेटअप में रखा जाएगा, जहां उन्हें लगातार एंटरटेनिंग और चैलेंजिंग टास्क दिए जाएंगे। शो के दौरान समय-समय पर एलिमिनेशन भी होंगे, जिससे मुकाबला और रोमांचक बनता जाएगा। करीब 50 एपिसोड तक चलने वाले इस शो के अंत में दर्शकों को अपना विनर मिल जाएगा।

कैसे डिसाइड होगा विनर?

मीडिया से बात करते हुए आलोक जैन ने यह भी खुलासा किया कि शो (The 50) का विनर किस तरह चुना जाएगा और दर्शकों को इनाम जीतने का मौका कैसे मिलेगा। उन्होंने बताया कि ऑडियंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को फॉलो और सपोर्ट कर सकेगी और उसी पर दांव लगा पाएगी। अगर दर्शकों की पसंद सही साबित होती है और उनका सपोर्ट किया गया कंटेस्टेंट आगे जीतता है, तो उन्हें इसके बदले इनामी राशि भी मिलेगी। इससे शो में दर्शकों की भागीदारी और रोमांच दोनों ही कई गुना बढ़ जाएंगे।

ये कंटेस्टेंट्स आएंगे नजर

शो (The 50) के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो फिलहाल मेकर्स ने किसी भी नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में कई बड़े और चर्चित नाम नजर आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि अंकिता लोखंडे, कुशा कपिला, निक्की तंबोली, अरबाज पटेल, प्रतीक सहजपाल, सबा आजाद, शिव ठाकरे, उर्फी जावेद, धनश्री वर्मा, युजवेंद्र चहल, श्रीसंत, करण पटेल, एमिवे, ओरी, रिद्धि डोगरा, मल्लिका शेरावत, अंशुला कपूर, तान्या मित्तल, विवियन डीसेना, जय भानुशाली, श्वेता तिवारी और मिस्टर फैसू जैसे सेलेब्स इस शो का हिस्सा हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: घने अंधेरे में अकेले में फंसी विदेशी महिला टूरिस्ट, फरिश्ता बनी लेडी रैपिडो ड्राइवर, वायरल VIDEO

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...