Disha Patani: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी आए दिन खबरों में छाईं रहती हैं. अपने काम से ज्यादा वह प्राइवेट लाइफ की वजह से जानी जाती हैं. अब दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस तो अपना सच्चा प्यार मिल गया है. दरअसल, कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन की शादी में दिशा (Disha Patani) पंजाबी सिंगर तलविंदर के साथ हाथ में हाथ डालें हुए देखा गया. तब से ही दोनों की डेटिंग की खबरें उड़ने लगीं हैं. चलिए तो आगे जानते हैं क्या है पूरा मामला….
Disha Patani और तलविंदर कर रहे हैं डेट?
View this post on Instagram
टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप के बाद अब एक बार फिर दिशा पाटनी (Disha Patani) को प्यार मिल गया है. सोशल मीडिया यूजर्स ऐसा दावा कर रहे हैं. गौरतलब है कि नुपुर की और स्टेबिन बेन की शादी में पंजाबी सिंगर तलविंदर भी पहुंचे थे. इस दौरान दिशा के साथ उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें दिशा सिंगर के बेहद करीब दिखाई दे रही हैं. लिहाजा, इंटरनेट पर ऐसी चर्चा हो रही है कि दिशा और तलविंदर डेट कर रहे हैं.
कौन हैं तलविंदर ?
View this post on Instagram
पंजाब में जन्में तलविंदर का पूरा नाम नाम तलविंदर सिंह सिद्धू है. उनका जन्म 1997 में पंजाब के तरन तारन में हुआ था. वह पेशे से एक सिंगर, म्यूजिशियन और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं. खासतौर से वह हिप-हॉप, आर एंड बी, ट्रैप और सिंथ-पॉप जैसे म्यूजिक के लिए जाने जाते हैं. तलविंदर दुआ लिपा और जी-ईजी जैसे इंटरनेशनल कलाकारों के साथ भी काम कर चुके हैं. उनके फेमस गानों में Wishes (2023), Kammo Ji (2020), Agg Banke (2024) जैसे सॉन्ग शामिल हैं.
दिशा संग वायरल हुई कई वीडियो
View this post on Instagram
गौरतलब है कि इंडस्ट्री का हिस्सा होने के बावजूद तलविंदर ने अब तक सोशल मीडिया पर अपना चेहरा रिवील नहीं किया है. गानों में और बाहर निकलते वक्त वह अपने चेहरे को मास्क से कवर करते हैं. जबकि वीडियो में वह पेंट लगाते हैं, जो कि किसी WWE के रेंसलर से भी ज्यादा भयानक लगता है. वहीं, दिशा संग तलविंदर के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. फैंस भी दोनों को एक साथ देखकर हैरान हैं. हालांकि अभी तक दोनों स्टार्स ने इन अफवाहों पर चुप्पी साधी हुई है.
कहां रहता है दिशा पाटनी का परिवार, कौन क्या काम करता है और कितने सदस्य? जानें सबकुछ
