Posted inक्रिकेट

शुभमन गिल ने सरफराज खान को दिया महंगा गिफ्ट, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Shubman-Gill-Ne-Sarfaraz-Khan-Ko-Diya-Mahnga-Girf-Keemat-Jaan-Ud-Jayenge-Hosh
shubman-gill-ne-sarfaraz-khan-ko-diya-mahnga-girf-keemat-jaan-ud-jayenge-hosh

Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को एक खास तोहफा देकर सभी का दिल जीत लिया। इस जेस्चर से गिल की दरियादिली और टीममेट्स के प्रति उनका लगाव साफ नजर आया। सरफराज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर उस तोहफे की झलक साझा करते हुए गिल का शुक्रिया अदा किया, जिसके बाद यह पल सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया। आइए जानते है आखिर गिल ने सरफराज को तोहफे में क्या दिया है, और कितनी है उसकी कीमत…..

शुभमन गिल ने Sarfaraz Khan को दिया महंगा गिफ्ट

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान अपने साथी खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को एक महंगी जी-शॉक घड़ी गिफ्ट कर सभी का दिल जीत लिया। सरफराज ने इस खास तोहफे की तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और शुभमन गिल का शुक्रिया अदा करते हुए अपनी खुशी जाहिर की।

यह भी पढ़ें: 19 साल की इन्फ्लुएंसर संग चैट लीक! भारतीय क्रिकेटर के स्क्रीनशॉट वायरल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

कितनी है इसकी कीमत?

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को कैसिओ कंपनी की G-Shock फुल मेटल 5000 सीरीज (GMW-B5000PG-9) गिफ्ट की है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, सभी टैक्स सहित इसकी कीमत 74,995 रुपये बताई जा रही है। यह एक डिजिटल घड़ी है, जो अपने क्लासिक और प्रीमियम लुक की वजह से काफी लोकप्रिय मानी जाती है।

टीम इंडिया से चल रहे बाहर

डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने दमदार प्रदर्शन के लिए पहचाने जाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2024 में भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था। घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद, इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। सरफराज टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे है।

विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में आए नजर

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 सीजन में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया। उन्होंने 6 मैचों में 75.75 की बेहतरीन औसत से 303 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 157 रन रहा। हाल ही में हुए आईपीएल मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें 75 लाख रुपये की बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा है।

यह भी पढ़ें: दूसरे वनडे से पहले खेल जगत में पसरा मातम, दिग्गज बल्लेबाज का हुआ निधन

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...