Karan Aujla: पॉपुलर पंजाबी सिंगर करण औजला इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक विदेशी हसीना द्वारा लगाए गए चीटिंग के आरोपों के बीच सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। इसी विवाद के बीच करण औजला (Karan Aujla) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं। आइए जानते है क्या है वायरल वीडियो में…..
एक्ट्रेस ने बनवाया था टैटू

दरअसल, पॉपुलर बिग बॉस 13 फेम और एक्ट्रेस शहनाज गिल ने कई साल पहले करण औजला (Karan Aujla) से जुड़ा एक टैटू बनवाया था, जिसे लेकर खूब चर्चा हुई थी। शहनाज ने करण के पॉपुलर गाने ‘डॉन्ट लुक’ से इंस्पायर्ड होकर यह टैटू करवाया था। खास बात ये थी कि टैटू के साथ नीचे ‘डॉन्ट लुक’ भी लिखा हुआ था, जिसने उस वक्त सोशल मीडिया पर खासा ध्यान खींचा था।
यह भी पढ़ें: क्या फिर साथ आएंगे धनश्री-चहल? रियलिटी शो को लेकर क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान
टैटू आर्टिस्ट ने शेयर किया था वीडियो
आपको बता दें, इस टैटू को बनवाते वक्त का पूरा वीडियो टैटू आर्टिस्ट Kamz Inkzone ने करीब छह साल पहले शेयर किया था, जो उस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इतना ही नहीं, इस पर रिएक्शन देते हुए करण औजला (Karan Aujla) ने रणवीर अल्लाहबादिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि “वो मुझे लाइक करती हैं”, जिसके बाद यह मामला और ज्यादा सुर्खियों में आ गया था।
करण ने दिया था रिएक्शन
रणवीर अल्लाहबादिया को दिए गए इंटरव्यू में करण औजला (Karan Aujla) ने शहनाज गिल और उनके काम की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि ये उनकी पर्सनल स्टोरी और राज है, जिसके बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है। करण ने आगे कहा था, “वो मुझे लाइक करती हैं, मेरे म्यूजिक को लाइक करती हैं। मैं भी उनके टैलेंट को पसंद करता हूं। सब कुछ ठीक है, लेकिन उन्होंने अपने लिए जो किया है, वो वाकई कमाल का है।”
वायरल हुआ पुराना वीडियो
पंजाबी सिंगर करण औजला (Karan Aujla) से आगे पूछा गया कि जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्हें कैसा लगा। इसके जवाब में करण ने कहा, “आई वॉज ब्लशिंग” और जोर से हंसने लगे। करण ने बताया कि उस वक्त उनके गाल लाल हो गए थे और उन्हें ये सब अच्छा लगा। उस समय यह वीडियो काफी वायरल हुआ था और अब एक बार फिर से चर्चा में आ गया है।
यह भी पढ़ें: लाइव मैच में कश लगाते नजर आए RCB के दिग्गज क्रिकेटर, कैमरा पड़ते ही चेहरा छुपाते आए नजर
