Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसमें दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है, जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है। इन श्रृंखला के बीच टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अलीबाग में एक और प्रॉपर्टी खरीद ली है, जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।
Virat Kohli ने अलीबाग में खरीदी करोड़ों की प्रॉपर्टी

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने रियल एस्टेट में एक और बड़ा निवेश किया है। वनडे टीम में वापसी के बाद शानदार फॉर्म में चल रहे किंग कोहली अब पिच के बाहर भी सुर्खियों में हैं। आपको बता दे, ‘विरुष्का’ ने मुंबई से सटे अलीबाग में दो प्लॉट मिलाकर 5.19 एकड़ जमीन खरीदी है, जिसकी कुल कीमत करीब 37.86 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस डील पर करीब 2.27 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी भी अदा की गई।
यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों में से किसी एक की चमकेगी किस्मत, चोटिल वॉशिंगटन सुंदर की जगह टी20 वर्ल्ड कप में लेगा जगह
पहले भी अलीबाग में कर चुके है निवेश
आपको बता दें, विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा पहले से ही अलीबाग में एक आलीशान हॉलिडे होम के मालिक हैं। साल 2022 में उन्होंने समीरा हैबिटेट्स से करीब 8 एकड़ जमीन 19.24 करोड़ रुपये में खरीदी थी। अब नया प्लॉट उनकी मौजूदा संपत्ति का दायरा और बढ़ाएगा। इसके अलावा विराट कोहली के पास गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 में लगभग 80 करोड़ रुपये की कीमत वाला एक भव्य घर भी है।
भाई विकास ने पूरा किया पेपरवर्क
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डील पर करीब 2.27 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी अदा की गई। खबरों की माने तो, विराट कोहली (Virat Kohli) की ओर से उनके भाई विकास कोहली ने पूरा पेपरवर्क संभाला है। इससे पहले भी खबरें आई थीं कि गुरुग्राम स्थित करीब 80 करोड़ रुपये के बंगले की देखरेख की जिम्मेदारी भी कपल ने विकास कोहली को सौंपी हुई है।
Virat Kohli & Anushka Sharma have jointly bought a 21,010 sq metre land parcel in Alibag’s Zirad village for ₹37.86 crore, as per property documents analysed by CRE Matrix. The sale deed was registered on January 13, 2026, with stamp duty of ₹2.27 crore paid for the… pic.twitter.com/uGkYQZarkJ
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) January 16, 2026
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से निकाले जाने के बाद बौखलाए हुए हैं मुस्तफिजुर रहमान, KKR के खिलाफ लेंगे एक्शन?
