Posted inबॉलीवुड

सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा है 2016? करीना से लेकर आलिया तक हुईं दीवानी, जानें इसके बारे में सबकुछ

Social-Media-Per-Kyun-Trend-Kar-Rha-Hai-2016
social-media-per-kyun-trend-kar-rha-hai-2016

2016: सोशल मीडिया पर इन दिनों साल “2016” (2016) अचानक ट्रेंड करने लगा है। इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और फेसबुक पर लोग अपने 10 साल पुराने फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं। इस ट्रेंड को “2026 is the new 2016” का नाम दिया गया है। आम यूजर्स ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां भी इस नॉस्टैल्जिक ट्रेंड का हिस्सा बन चुकी हैं। ऐसे में आइए जानते है,आखिर क्यों ट्रेंड कर रहा है 2016?

क्यों ट्रेंड कर रहा है 2016?

2016
2016

दरअसल, इस ट्रेंड के तहत यूजर्स अपने डिजिटल आर्काइव से उन तस्वीरों और वीडियोज़ को निकाल रहे हैं, जो साल 2016 (2016) के उस बेफिक्र और सुकूनभरे दौर की याद दिलाते हैं। इनमें पुराने आईफोन मॉडल से ली गई हल्की धुंधली तस्वीरें, स्नैपचैट का मशहूर डॉग फिल्टर और उस वक्त के अतरंगी फैशन सेंस से भरी क्लिप्स शामिल हैं। कई क्रिएटर्स इन यादों को कैरोसेल रीकैप वीडियो के रूप में पेश कर रहे हैं, जिनके बैकग्राउंड में 2010 के दशक के फेमस गाने चल रहे हैं, जो नॉस्टैल्जिया को और गहरा कर देते हैं।

यह भी पढ़ें: Magh Mela 2026 Viral Girl: लंबे घने काले बाल, तीखे नैन-नक्श…. कौन है माघ मेले की यह वायरल गर्ल?

बॉलीवुड हसीनाएं भी हुई दीवानी

इस ट्रेंड से जुड़ने वाली सेलेब्स की लिस्ट अब लगातार लंबी होती जा रही है। सोनम कपूर और अनन्या पांडे के बाद अब करीना कपूर खान, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर भी इसमें शामिल हो चुकी हैं। करीना ने इस नॉस्टैल्जिक ट्रेंड के तहत अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों की कुछ बेहद निजी, लेकिन उतनी ही ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर फैंस को इमोशनल कर दिया। उन्होंने साल 2016 (2016)  को अपना ‘प्रेग्नेंसी ईयर’ बताया, जब वह अपने पहले बेटे तैमूर अली खान की उम्मीद कर रही थीं।

करीना द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर में वह एनिमल प्रिंट मोनोकिनी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी फोटो वोग इंडिया के कवर की है, जिसमें वह व्हाइट शर्ट और लेदर स्कर्ट पहने डंबल उठाती दिख रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने खुलासा किया कि उस वक्त वह साढ़े तीन महीने की गर्भवती थीं। इसके अलावा, करीना ने करण जौहर के साथ भी एक तस्वीर शेयर की और मजाकिया अंदाज में लिखा कि उस समय करण को भी नहीं पता था कि वह प्रेग्नेंट हैं।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के खलनायक के घर आई एलन मस्क की Tesla, कीमत ने मचाया तहलका

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...