Vaibhav Suryavanshi: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का सातवां मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है, जहां भारत अंडर-19 और बांग्लादेश अंडर-19 की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का बल्ला जमकर बोला है, जहां उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 72 रनों की दमदार पारी खेली है।
Vaibhav Suryavanshi ने बांग्लादेश के खिलाफ दिखाया दम

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला बुलावायो (जिम्बाब्वे) में खेला जा रहा है। इस मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की ओर से वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। यूएसए के खिलाफ पिछले मैच में जल्दी आउट होने वाले सूर्यवंशी ने इस बार बांग्लादेशी गेंदबाजों पर जमकर कहर बरपाया और 72 रनों की दमदार पारी से टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।
यह भी पढ़ें: VIDEO: सीरीज के बीच भी भक्ति नहीं भूले विराट कोहली, कुलदीप यादव के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे
28 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ भारतीय पारी का आगाज़ किया। आयुष महज 6 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन 14 वर्षीय सूर्यवंशी ने एक छोर संभाले रखा और महज 28 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। वह 67 गेंदों में 72 रन बनाकर आउट हुए, इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले। सूर्यवंशी को इकबाल हुसैन ने पवेलियन की राह दिखाई।
विराट कोहली को पछाड़ा
बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक जड़ते ही वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने यूथ वनडे क्रिकेट में 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। आपको बता दें, सूर्यवंशी ने महज 20 पारियों में 1,047 रन बना लिए हैं और इस फॉर्मेट में सबसे तेज़ 1,000 रन बनाने वालों में अपना नाम दर्ज कराया है। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने अपने यूथ वनडे करियर में 25 पारियों में 978 रन बनाए थे।
यूथ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में वैभव सूर्यवंशी फिलहाल सातवें नंबर पर मौजूद हैं। उनसे आगे भारतीय कप्तान शुभमन गिल, विजय जोल, यशस्वी जायसवाल, तन्मय श्रीवास्तव, उन्मुक्त चंद और सरफराज खान का नाम शामिल है।
🚨 67 BALLS 72 BY 14 YEARS OLD VAIBHAV SURYAVANSHI IN U19!! 🚨
Vaibhav in recent innings:
54(32), 2(4), 96(50), 127(74), 68(24)— 347 runs in last 5 innings.🥶
Big Talent, bright future — vaibhav suryavanshi ✨pic.twitter.com/6N2C3zNZEZ
— Sam (@Cricsam01) January 17, 2026
यह भी पढ़ें: 5 बल्लेबाज जिनकी बड़ी टीमों के आगे निकल जाती है हवा, बल्ले से नहीं बना पाते एक रन!
