Posted inक्रिकेट

3 बल्लेबाज संन्यास लेने के बाद भी खेल रहे हैं क्रिकेट, बुढ़ापे में भी नहीं है चैन

3-Ballebaj-Retirement-Lene-Ke-Baad-Bhi-Khel-Rhe-Hai-Cricket-Budhape-Me-Bhi-Nhi-Hai-Chain
3-ballebaj-retirement-lene-ke-baad-bhi-khel-rhe-hai-cricket-budhape-me-bhi-nhi-hai-chain

Retirement: क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जहां ज्यादातर खिलाड़ी कोचिंग, कमेंट्री या निजी जीवन में व्यस्त हो जाते हैं, तो वहीं कुछ दिग्गज ऐसे भी हैं जो उम्र की परवाह किए बिना आज भी मैदान पर पसीना बहा रहे हैं। ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन लीग क्रिकेट में उनका जुनून आज भी बरकरार है। आइए जानते है ऐसे ही 3 बल्लेबाजों के बारे में जो संन्यास (Retirement) लेने के बाद भी क्रिकेट खेल रहे है….

3 बल्लेबाज Retirement लेने के बाद भी खेल रहे क्रिकेट

Retirement
Retirement

1. उस्मान ख्वाजा

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा का है, ख्वाजा ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अपने रिटायरमेंट (Retirement) मैच के बाद भी उन्होंने BBL 2025-26 में खेलना जारी रखा और ब्रिस्बेन हीट के लिए शानदार पारी खेली। सिडनी थंडर द्वारा दिए गए 181 रन के लक्ष्य के जवाब में ओपनिंग करने आए उस्मान ने शुरुआत संभलकर की, फिर आक्रामक अंदाज अपनाया। उन्होंने 48 गेंदों में 78 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनकी इस धमाकेदार पारी ने ब्रिस्बेन हीट की रनचेज को मजबूती दी।

यह भी पढ़ें: भारत–बांग्लादेश विवाद में नया मोड़, भारतीय कप्तान ने हैंडशेक से किया इनकार

2. डेविड वॉर्नर

इस लिस्ट में दूसरा नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा (Retirement) कहने के बाद भी डेविड वॉर्नर का बल्ला शांत नहीं हुआ है। टी20 लीग्स में उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी आज भी दर्शकों को रोमांचित करती है और गेंदबाज़ों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। बिग बैश लीग में वह शानदार फॉर्म में हैं और 16 दिनों में दो शतक व दो अर्धशतक जड़ चुके हैं। सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ उन्होंने 65 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्के लगाए।

3. स्टीव स्मिथ

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का है, स्मिथ ने भले ही कुछ फॉर्मेट्स से दूरी बना (Retirement) ली हो, लेकिन जब भी मैदान पर उतरते हैं, रन बनाना नहीं भूलते। उनकी बेहतरीन तकनीक, धैर्य और असाधारण क्रिकेटिंग दिमाग आज भी उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग बनाता है। मुश्किल परिस्थितियों में टीम को संभालना और लंबी पारियां खेलना स्मिथ की सबसे बड़ी ताकत रही है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4……..वैभव सूर्यवंशी बांग्लादेश के खिलाफ दिखाया दम, खेली डाली तूफानी पारी

 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...