कहां जन्मी Govinda की पत्नी सुनीता अहूजा?

1967 में सुनीता अहूजा (Sunita Ahuja) का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था. लेकिन बचपन में उनका नाम सुनीता मुंजल रखा गया था. वहीं, सुनीता और गोविंदा (Govinda) की प्रेम कहानी की बात करें तो दोनों किसी फिल्म के कैरेक्टर लगते थे. बता दें कि जब सुनीता की मुलाकात गोविंदा से हुई थी, तब वह इंडस्ट्री में नहीं आए थे. तब दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए थे. लवलेटर भेजते थे और एक-दूसरे को फोन किया करते. फिर गोविंदा और सुनीता ने 1987 में चोरी-छिपे शादी कर ली. हालांकि, सुनीता संग फेरे लेने के बाद गोविंदा (Govinda) ने यह खबर सभी से छिपा कर रखी. क्योंकि उस वक्त वह बॉलीवुड में संघर्ष कर रहे थे.
कितनी है सुनीता आहूजा के पास संपत्ति?
गौरतलब है कि सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के पास 25-30 करोड़ रूपये तक की संपत्ति है. जबकि उनकी कुल नेटवर्थ 140 करोड़ रुपये है. वहीं, सुनीता के कमाई के कई सोर्स है. वह पति गोविंदा के साथ जॉइंट एंडोर्समेंट के साथ पर्सनल ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी-खासी कमाई करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपना चैनल भी स्टार्ट किया है. जिसका नाम उन्होंने ‘मन्नत विद सुनीता’ रखा है. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चलते हैं, जिनसे उनकी इनकम भी हो रही है.
आर्मी बैकग्राउंड से हैं बॉलीवुड की ये 5 हसीनाएं, बचपन फौजियों के बीच बीता
