Posted inबॉलीवुड

गोविंदा से अलग रहती हैं सुनीता आहूजा, खर्च कैसे चलता है? जानिए उनकी इनकम डिटेल्स

Sunita Ahuja Lives Separately From Govinda, So How Does She Manage Her Expenses? Find Out Her Income Details.
Sunita Ahuja lives separately from Govinda, so how does she manage her expenses? Find out her income details.
Govinda: गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) हमेशा ही अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं. दोनों के तलाक की अफवाह भी लंबे समय से फैली हुई है. हालांकि सुनीता कई बार इन रूमर्स को नकार चुकी हैं. हालांकि कुछ टाइम पहले उन्होंने अपने पति गोविंदा (Govinda) के मैरिटल अफेयर को लेकर खुलासा किया था. लेकिन क्या आपको मालूम है सुनीता गोविंदा (Govinda) से अलग रहती हैं. वह एक फ्लैट में अपने बच्चों संग रहती हैं. ऐसे में उनका खर्चा कैसे चलता है और कमाई कहां से होती है? यह जानते हैं आगे……

कहां जन्मी Govinda की पत्नी सुनीता अहूजा?

Sunita Ahuja Lives Separately From Govinda, So How Does She Manage Her Expenses? Find Out Her Income Details.
Sunita Ahuja Lives Separately From Govinda, So How Does She Manage Her Expenses? Find Out Her Income Details.

1967 में सुनीता अहूजा (Sunita Ahuja) का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था. लेकिन बचपन में उनका नाम सुनीता मुंजल रखा गया था. वहीं, सुनीता और गोविंदा (Govinda) की प्रेम कहानी की बात करें तो दोनों किसी फिल्म के कैरेक्टर लगते थे. बता दें कि जब सुनीता की मुलाकात गोविंदा से हुई थी, तब वह इंडस्ट्री में नहीं आए थे. तब दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए थे. लवलेटर भेजते थे और एक-दूसरे को फोन किया करते. फिर गोविंदा और सुनीता ने 1987 में चोरी-छिपे शादी कर ली. हालांकि, सुनीता संग फेरे लेने के बाद गोविंदा (Govinda) ने यह खबर सभी से छिपा कर रखी. क्योंकि उस वक्त वह बॉलीवुड में संघर्ष कर रहे थे.

बंदर हीरो, गोविंदा-चंकी का साइड रोल….वो सुपरहिट फिल्म जिसमें सबसे ज्यादा ‘Monkey’ को मिली फिस

कितनी है सुनीता आहूजा के पास संपत्ति?

गौरतलब है कि सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के पास 25-30 करोड़ रूपये तक की संपत्ति है. जबकि उनकी कुल नेटवर्थ 140 करोड़ रुपये है. वहीं, सुनीता के कमाई के कई सोर्स है. वह पति गोविंदा के साथ जॉइंट एंडोर्समेंट के साथ पर्सनल ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी-खासी कमाई करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपना चैनल भी स्टार्ट किया है. जिसका नाम उन्होंने ‘मन्नत विद सुनीता’ रखा है. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चलते हैं, जिनसे उनकी इनकम भी हो रही है.

आर्मी बैकग्राउंड से हैं बॉलीवुड की ये 5 हसीनाएं, बचपन फौजियों के बीच बीता

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...