Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में खेला गया तीसरा और निर्णायक वनडे टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हुआ। 18 जनवरी को होलकर स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। 338 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम (Team India) 296 रन पर सिमट गई। इस हार के बाद कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन सवालों के घेरे में आ गया। इसी कड़ी में आइए जानते है उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिनका प्रदर्शन इस सीरीज के हार का कारण रहा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का कारण बने ये 5 खिलाड़ी

1. रोहित शर्मा
बड़े लक्ष्य का पीछा करते समय टीम इंडिया (Team India) को अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन पूर्व कप्तान इस पूरी सीरीज में फ्लॉप साबित हुए। रोहित ने पहले वनडे 26, दूसरे वनडे में 24 और तीसरे वनडे में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। इस पूरी श्रृंखला में रोहित महज 61 रन ही बना सके। रोहित शर्मा का निराशजनक प्रदर्शन भारत की हार का सबसे बड़ा कारण बना।
यह भी पढ़ें: कितनी है हर्षित राणा की नेटवर्थ? 24 साल की उम्र में कहां-कहां से कर रहे हैं कमाई?
2. श्रेयस अय्यर
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी फेल रहे है। अय्यर से मिडिल ऑर्डर में जिम्मेदारी निभाने की उम्मीद थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
3. रवींद्र जडेजा
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पूरी तरह फ्लॉप रहे। जडेजा न बल्ले से योगदान दे सके, न गेंद से असर दिखा पाए। बीच के ओवरों में विकेट न ले पाना और महंगे साबित होना भारत की हार की बड़ी वजह बना, जिससे उनके वनडे भविष्य पर सवाल खड़े हो गए।
4. केएल राहुल
दूसरे वनडे में शतक लगाने वाले केएल राहुल से निर्णायक मुकाबले में बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन इंदौर में वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। अगर राहुल विराट कोहली के साथ क्रीज पर टिकते और साझेदारी करते, तो मैच का रुख भारत (Team India) के पक्ष में जा सकता था।
5. कुलदीप यादव
भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव इस श्रृंखला में गेंदबाजी में प्रभाव नहीं छोड़ सके। तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 6 ओवर में 48 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया। मिडिल ओवरों में रन रोकने में नाकाम रहने का फायदा न्यूजीलैंड ने उठाया और बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने बिना कोई गेंद फेंके ही दे दिए 8 रन
