Bangladesh: आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को 21 जनवरी तक अपनी स्थिति साफ करने का अल्टीमेटम दिया है। सुरक्षा और आयोजन स्थल को लेकर जारी विवाद के बीच अगर बीसीबी ने समय पर जवाब नहीं दिया, तो उसकी जगह किसी अन्य टीम को टूर्नामेंट में शामिल किया जा सकता है। अब सवाल उठता है कि अगर टी20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश (Bangladesh) बाहर होता है, तो उसकी जगह किस टीम की एंट्री होगी? आइए जानते है….
Bangladesh हुआ बाहर तो टी20 वर्ल्ड कप 2026 में इस टीम की होगी एंट्री

दरअसल, ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने बांग्लादेश (Bangladesh) क्रिकेट बोर्ड को सख्त अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि वह 21 जनवरी तक अपने ग्रुप स्टेज मैचों के लिए भारत आने पर सहमति जताए। अगर तय समय सीमा तक बीसीबी ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया, तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) में शामिल किया जा सकता है। आईसीसी स्कॉटलैंड को मौजूदा पुरुष टी20 रैंकिंग के आधार पर बांग्लादेश के संभावित रिप्लेसमेंट के तौर पर देख रही है।
यह भी पढ़ें:कब वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे रोहित शर्मा? शुभमन गिल ने दिया जवाब
बीसीबी ने अपनी टीम को भारत भेजने से किया इनकार
बांग्लादेश (Bangladesh) को यह अल्टीमेटम शनिवार को ढाका में आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच हुई अहम बैठक के दौरान दिया गया। बैठक में भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बढ़ते तनाव पर विस्तार से चर्चा हुई। बीसीबी ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया और मांग की कि उसके मैच भारत के बजाय श्रीलंका में कराए जाएं। बोर्ड की यह चिंता उस स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसी की एडवाइजरी से और गहरी हुई, जिसे सभी 20 भाग लेने वाली टीमों को भेजा गया था, जिसमें भारत में खतरे के स्तर को ‘मीडियम से हाई बैंड’ बताया गया था।
आईसीसी ने बीसीबी का प्रस्ताव किया खारिज
हालांकि आईसीसी ने यह साफ कर दिया है कि बांग्लादेशी (Bangladesh) टीम या भारत में उनके मुकाबलों को लेकर कोई विशेष सुरक्षा खतरा नहीं है। साथ ही बीसीबी द्वारा आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने का प्रस्ताव भी खारिज कर दिया गया, जिससे बांग्लादेश को अपने सभी ग्रुप स्टेज मैच श्रीलंका में खेलने की अनुमति नहीं मिल सकी। तय कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश को अपने चार ग्रुप स्टेज मुकाबलों में से तीन कोलकाता और एक मुंबई में खेलना है, जिनकी शुरुआत 7 फरवरी से होगी।
यह भी पढ़ें: माइकल वॉन ने कर दी भविष्यवाणी, भारत-ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका को छोड़ इस ‘कमजोर’ टीम को बनाया T20 वर्ल्ड कप 2026 का चैंपियन
