Posted inक्रिकेट

3 खिलाड़ी जिन्हें अब वनडे क्रिकेट को कह देना चाहिए अलविदा, टीम इंडिया के लिए बन चुके हैं बोझ

3-Khiladi-Jinhe-Ab-Odi-Cricket-Ko-Kah-Dena-Chahiye-Alvida-Team-India-Ke-Liye-Ban-Chuke-Hai-Bojh
3-khiladi-jinhe-ab-odi-cricket-ko-kah-dena-chahiye-alvida-team-india-ke-liye-ban-chuke-hai-bojh

Team India: न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया (Team India) में बदलाव की मांग तेज हो गई है। लगातार मौके मिलने के बावजूद कुछ सीनियर खिलाड़ी प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं, जिससे उनके भविष्य पर अब सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में आइए नजर डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर, जिन्हें अब वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए।

Team India के इन 3 खिलाड़ियों को वनडे क्रिकेट को कह देना चाहिए अलविदा

Team India
Team India

1. रवींद्र जडेजा

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का है, जडेजा लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) के भरोसेमंद ऑलराउंडर रहे हैं, लेकिन वनडे फॉर्मेट में उनका हालिया प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। न तो वह गेंद से बीच के ओवरों में विकेट निकाल पा रहे हैं और न ही बल्लेबाजी में पहले जैसा असर दिख रहा है। एक ऑलराउंडर से टीम को दोनों विभागों में योगदान की उम्मीद होती है, लेकिन जडेजा इस कसौटी पर खरे नहीं उतर पा रहे। ऐसे में युवाओं को मौका देने के लिए जडेजा के वनडे भविष्य पर विचार जरूरी हो गया है।

यह भी पढ़ें: जिस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को रूलाया, उसी के लिए विराट कोहली ने दिखाई दरियादिली, गिफ्ट में दी खास चीज

2. रोहित शर्मा

इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का है, रोहित का अनुभव और कद किसी से छिपा नहीं है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका हालिया फॉर्म टीम इंडिया (Team India) के लिए चिंता का विषय बन गया है। बड़ी पारियों का सूखा, पावरप्ले में जल्दी आउट होना और निरंतरता की कमी साफ दिख रही है। टीम को तेज शुरुआत देने की जिम्मेदारी अगर सलामी बल्लेबाज ही नहीं निभा पा रहे, तो दबाव पूरी बल्लेबाजी पर आ जाता है।

3. कुलदीप यादव

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम कुलदीप यादव का है, कुलदीप को एक समय टीम इंडिया (Team India) का एक्स-फैक्टर माना जाता था, लेकिन हालिया वनडे मुकाबलों में उनकी धार पहले जैसी नहीं दिखी। न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया सीरीज में वह काफी महंगे साबित हुए है। मिडिल ओवर्स में विकेट लेने की उनकी सबसे बड़ी ताकत अब कमजोर पड़ती नजर आ रही है, वहीं रन रोकने में भी वह संघर्ष कर रहे हैं।

फ्लैट पिचों पर उनकी गेंदबाजी असरहीन साबित हो रही है, जिससे टीम को अतिरिक्त दबाव झेलना पड़ता है। ऐसे में चयनकर्ताओं के सामने सवाल है कि क्या अब वनडे में कुलदीप की जगह किसी युवा और ज्यादा प्रभावी स्पिनर को मौका दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश हुआ बाहर तो इस टीम की चमकेगी किस्मत, T20 World Cup 2026 में मिल जाएगी एंट्री

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...