Kriti Sanon: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी बहन नुपुर सेनन की शादी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। उदयपुर में हुई इस ग्रैंड वेडिंग में नुपुर ने मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ सात फेरे लिए, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इसी के साथ कृति सेनन की शादी की चर्चा भी तेज हो गई है।
क्या जल्द शादी करेंगी Kriti Sanon?

दरअसल, हाल ही में नूपुर सेनन ने अपनी चूड़ा सेरेमनी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए। इन्हीं पलों में एक खास परंपरा के दौरान ऐसा कुछ हुआ, जिसने कृति सेनन (Kriti Sanon) की शादी को लेकर अटकलों को हवा दे दी। दरअसल, चूड़ा सेरेमनी के दौरान दुल्हन द्वारा पहना जाने वाला कलीरा अचानक कृति सेनन के हाथ पर गिर गया। उत्तर भारतीय परंपराओं में इसे इस बात का संकेत माना जाता है कि जिस अविवाहित लड़की के हाथ पर कलीरा गिरता है, उसकी शादी जल्द हो सकती है।
यह भी पढ़ें: ‘शादी नहीं करनी, बस बिस्तर पर एक मर्द चाहिए’ …..तब्बू ने क्या सच में दिया ऐसा बयान?
फैंस लगा रहे कयास
जैसे ही यह वीडियो और तस्वीरें सामने आईं, फैंस ने तुरंत कृति सेनन (Kriti Sanon) की शादी को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए। वायरल फोटोज को देखकर सोशल मीडिया पर लोग कमेंट करने लगे कि “अब अगला नंबर कृति का है” और “शादी की शहनाइयां जल्द बजने वाली हैं।” कृति खुद इस पूरे समारोह में बेहद खुश और भावुक नजर आईं। उन्होंने अपनी बहन के लिए एक प्यारा पोस्ट भी लिखा, जिसमें बहन-बहन के रिश्ते की गहराई साफ दिखाई दी।
बिजनेसमैन साथ जुदा नाम
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की पर्सनल लाइफ को लेकर पहले से ही कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। उनका नाम लंबे समय से लंदन-बेस्ड बिजनेसमैन कबीर बहिया के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है, हालांकि कृति ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। ऐसे में नूपुर की शादी के बीच कलीरा वाला यह पल फैंस के लिए और भी बड़ा संकेत बन गया।
यह भी पढ़ें: धुरंधर की क्यूट एक्ट्रेस Sara Arjun ने रणवीर सिंह को दिखाया ठेंगा, इस साउथ एक्टर को बताया क्रश
