Team India: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, और इसी के साथ टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग XI पर चर्चाएं तेज हो गई है। 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस मेगा इवेंट से पहले भारतीय फैंस ये जानने के लिए बेहद उत्सुक है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव किन 11 खिलाड़ियों के साथ में मैदान में उतरेंगे। ऐसे में आइए जानते है आगामी टी20 वर्ल्ड कप में कैसी हो सकती है भारत की सम्भावित प्लेइंग इलेवन।
अभिषेक- संजू करेंगे ओपनिंग

टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर अभी से ही टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग XI को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। ओपनिंग जोड़ी के तौर पर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन नजर आ सकते है। लेफ्ट-हैंडर अभिषेक शर्मा ने पिछले कुछ समय में टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उनके साथ ओपनिंग के लिए संजू सैमसन को चुना जा सकता है। संजू बतौर ओपनर और विकेटकीपर-बल्लेबाज टीम को मजबूती देते हैं और बड़े मैचों में मैच विनर की भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में इन दोनों खिलाड़ियों का खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: अगर टीम इंडिया को जीतना है 2027 वर्ल्ड कप, इन 3 खिलाड़ियों की करनी होगी वनडे टीम से छुट्टी
ईशन किशन को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया (Team India) के मिडिल ऑर्डर ने सबसे बड़ा बदलाव हो सकता है, जहां तिलक वर्मा की जगह ईशान किशन को मौका मिलने की संभावना है। तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। ऐसे में उनकी फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर वह समय पर पूरी तरह फिट नहीं हो पाते हैं, तो टी20 वर्ल्ड कप 2026 से भी बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह ईशान किशन को मौका मिल सकता है। ईशान किशन को नंबर-3 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
सूर्या-दुबे को भी मौका
इसके अलावा मिडिल ऑर्डर की बात करें तो कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम (Team India) की बल्लेबाजी की रीढ़ बने रहेंगे। उनके साथ शिवम दुबे को फिनिशर और छठे बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया जा सकता है। दुबे की लंबी हिटिंग और पार्ट-टाइम गेंदबाजी टीम को अतिरिक्त विकल्प देती है।
ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या को मौका
ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या टीम के अहम खिलाड़ी होंगे, जबकि स्पिन विभाग की कमान वरुण चक्रवर्ती संभाल सकते हैं। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह टीम के मुख्य स्ट्राइक बॉलर होंगे, उनके साथ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका मिल सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए Team India की संभावित प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत की प्लेइंग XI कुछ ऐसी हो सकती है। हालांकि इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के बाद संन्यास लेंगे यह 5 खिलाड़ी, लिस्ट में कई चैंपियन भी शामिल
