Posted inक्रिकेट

रोहित शर्मा और विराट कोहली होंगे बी ग्रेड में शामिल, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

Rohit-Sharma-Or-Virat-Kohli-Honge-B-Grade-Me-Shamil-Janiye-Kitni-Milegi-Salary
rohit-sharma-or-virat-kohli-honge-b-grade-me-shamil-janiye-kitni-milegi-salary

Rohit Sharma or Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में संशोधन की तैयारी कर रहा है, जिसके तहत ग्रेड A+ श्रेणी को खत्म किया जा सकता है। अगर यह प्रस्ताव मंजूर होता है, तो टीम इंडिया के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma or Virat Kohli) को भारी नुकसान हो सकता है, और उन्हें ग्रेड बी में शामिल किया जा सकता है, जिससे उनकी सैलरी पर भी सीधा असर पड़ेगा।

बी ग्रेड में शामिल होंगे Rohit Sharma or Virat Kohli

Rohit Sharma Or Virat Kohli
Rohit Sharma Or Virat Kohli

दरअसल, सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने बीसीसीआई को केंद्रीय अनुबंध व्यवस्था में बड़े बदलाव का प्रस्ताव सौंपा है। समिति ने मौजूदा A+ श्रेणी (7 करोड़ रुपये) को समाप्त कर सिर्फ ए, बी और सी—तीन ग्रेड रखने की सिफारिश की है। चूंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma or Virat Kohli) टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और फिलहाल केवल वनडे प्रारूप में ही सक्रिय हैं, ऐसे में नई प्रणाली लागू होने पर दोनों को बी ग्रेड में रखा जा सकता है। हालांकि, सैलरी संरचना और इस संशोधित मॉडल को लेकर अंतिम फैसला बीसीसीआई की अगली शीर्ष परिषद बैठक में होने की संभावना है, जिसके बाद तस्वीर पूरी तरह साफ होगी।

यह भी पढ़ें: T20 WC 2026 में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, अभिषेक, संजू , ईशान, सूर्या, दुबे………

कितनी मिलेगी सैलरी?

अब सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि अगर खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव होता है और A+ ग्रेड को समाप्त कर दिया जाता है, तो रोहित शर्मा और विराट कोहली की सैलरी पर इसका क्या असर पड़ेगा। मौजूदा व्यवस्था के तहत बीसीसीआई दोनों दिग्गजों को सालाना 7 करोड़ रुपये का फिक्स रिटेनर देता है। लेकिन यदि नई प्रणाली लागू होती है और रोहित-कोहली (Rohit Sharma or Virat Kohli) को B ग्रेड में रखा जाता है, तो उन्हें सीधे 4 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ सकता है। ऐसे में दोनों की नई सालाना सैलरी घटकर 3-3 करोड़ रुपये रह जाएगी।

रोहित- कोहली को हो सकता है नुकसान

गौरतलब है कि बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड बी के तहत खिलाड़ियों को सालाना 3 करोड़ रुपये का फिक्स वेतन मिलता है, जो रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma or Virat Kohli) की मौजूदा 7 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी से 4 करोड़ रुपये कम है। ऐसे में अगर बीसीसीआई भारतीय क्रिकेटरों के लिए प्रस्तावित नए कॉन्ट्रैक्ट मॉडल को मंजूरी देता है, तो दोनों दिग्गजों की सैलरी में करीब 57 प्रतिशत की भारी कटौती दर्ज की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: अगर टीम इंडिया को जीतना है 2027 वर्ल्ड कप, इन 3 खिलाड़ियों की करनी होगी वनडे टीम से छुट्टी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...