Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन और योगदान के लिए एक और बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है। देशभर के क्रिकेट प्रेमियों के बीच ख़ुशी की लहरें दौड़ चुकी हैं, क्योंकि यह नया टाइटल उनके दीर्घ और शानदार करियर का सम्मान करेगा।
Rohit Sharma को मिलेगा एक और सम्मान

दरअसल, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय क्रिकेट में उनके अतुलनीय योगदान और उदाहरणीय नेतृत्व क्षमता के सम्मान में अजींक्या डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी (ADYPU) द्वारा मानद डॉक्टरेट (D.Litt.) से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान शनिवार, 24 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान प्रदान किया जाएगा। यह उपलब्धि न केवल रोहित शर्मा के शानदार क्रिकेट करियर को मान्यता देती है, बल्कि मैदान के भीतर और बाहर उनके नेतृत्व व प्रेरणादायी व्यक्तित्व को भी रेखांकित करती है।
यह भी पढ़ें: BCCI New Central Contract: रोहित-कोहली होंगे बाहर, 31 खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत, देखिए नई लिस्ट
दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे हिटमैन
आपको बता दें, पुणे स्थित अजींक्या डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी ने बुधवार को घोषणा की कि उसका ऐतिहासिक 10वां दीक्षांत समारोह एक भव्य और सितारों से सजा कार्यक्रम होगा, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा मुख्य आकर्षण के रूप में मौजूद रहेंगे। यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट और चांसलर डॉ. अजींक्य डी. वाय. पाटिल की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को खेल जगत और वैश्विक मंच पर उनके नेतृत्व कौशल और उपलब्धियों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
क्यों मिलेगा रोहित को ये सम्मान?
यूनिवर्सिटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, “मानद डॉक्टरेट की यह उपाधि प्रदान कर ADYPU उन महत्वपूर्ण गुणों, जैसे दृढ़ता (रेजीलिएंस) और रणनीतिक सोच को सम्मानित करता है, जिन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने करियर में लगातार प्रदर्शित करते आए हैं। ये गुण वर्ष 2026 की ग्रेजुएट क्लास के छात्रों के लिए गहराई से प्रेरणादायक और प्रासंगिक हैं।” साथ ही बताया गया है कि रोहित शर्मा इस समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई से पुणे की यात्रा करेंगे।
यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन बने क्रिकेट टीम के मालिक, कुछ साल बाद विराट कोहली भी खेलेंगे इसी टीम से?
