Posted inक्रिकेट

BBL में फिर उड़ी पाकिस्तान की धज्जियां, बाबर आजम ने बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड

Bbl-Pakistan-Humiliation-Babar-Azam-Shameful-Record
bbl-pakistan-humiliation-babar-azam-shameful-record

Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) का प्रदर्शन बिग बैश लीग में बेहद निराशाजनक रहा। टी20 विश्व कप की तैयारी के इरादे से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे बाबर का प्रदर्शन उम्मीदों के बिल्कुल उलट रहा, जहां उन्होंने BBL इतिहास की सबसे धीमी बल्लेबाजी का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उनके इस प्रदर्शन ने न सिर्फ सिडनी सिक्सर्स को नुकसान पहुंचाया, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट की भी जमकर किरकिरी हुई।

Babar Azam ने बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड

Babar Azam
Babar Azam

दरअसल, पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) का बिग बैश लीग में यह पहला सीज़न था, लेकिन आंकड़ों की नजर से देखें तो उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। 11 मैचों में उन्होंने 202 रन बनाए, जहां उनका औसत सिर्फ 22.44 का रहा। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाला उनका 103.06 का स्ट्राइक रेट रहा, जो बिग बैश लीग के इतिहास में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में सबसे कम है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस प्रदर्शन को टूर्नामेंट का सबसे धीमा खेल करार देते हुए बाबर को सिडनी सिक्सर्स के लिए बोझ तक बताया।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुआ बाहर

स्ट्राइक विवाद के कारण चर्चा में बाबर

हाल ही में बाबर आजम (Babar Azam) एक और विवाद को लेकर सुर्खियों में रहे। आपको बता दें, एक मुकाबले के दौरान स्टीव स्मिथ ने उनकी धीमी बल्लेबाजी से नाराज़ होकर उन्हें स्ट्राइक देने से इनकार कर दिया था, जिससे बाबर असहज दिखे। आउट होकर लौटते वक्त उन्हें बाउंड्री रोप पर बल्ला मारते हुए देखा गया और रिपोर्ट्स के मुताबिक वह काफी देर तक अपने साथियों से अलग-थलग रहे। सिडनी सिक्सर्स के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि यह महज़ एक गलतफहमी थी और बाबर को शांत होने में दो दिन लगे, क्योंकि यह अनुभव उनके लिए नया था।

पाकिस्तान लौटे बाबर आजम

पाकिस्तान के आगामी इंटरनेशनल कार्यक्रमों की तैयारी के चलते बाबर (Babar Azam) पाकिस्तान वापस लौट आए है।उनके के जाने के बाद डेनियल ह्यूज की वापसी से सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी। बाबर का बिग बैश अभियान प्रदर्शन और टीम तालमेल दोनों में निराशाजनक रहा। राष्ट्रीय ड्यूटी सम्मानजनक है, लेकिन उनका छोड़ा गया रिकॉर्ड पाकिस्तान क्रिकेट के लिए चिंता का विषय बन गया है।

यह भी पढ़ें: रवि शास्त्री का बड़ा दावा! टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का एक्स फैक्टर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...