Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद टीम इंडिया (Team India) में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे अहम बदलाव कप्तानी को लेकर माना जा रहा है। रिपोर्ट्स और क्रिकेट गलियारों में चल रही चर्चाओं के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद सूर्यकुमार यादव के हाथों से टीम इंडिया की टी20 कप्तानी जा सकती है और टीम को एक नया फुल-टाइम कप्तान मिल सकता है। आइए जानते है इस बारे में विस्तार से……
सूर्यकुमार यादव के हाथों से जाएगी कप्तानी!

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया (Team India) का नया कप्तान नियुक्त किया गया था। सूर्या को जब टी20 टीम की कमान सौंपी गई थी, तब चयनकर्ताओं का मानना था कि उनका अनुभव और आक्रामक सोच भारतीय टीम को नई दिशा देगी। उन्होंने बतौर कप्तान कुछ सीरीज में टीम का नेतृत्व भी किया और युवाओं को आजमाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, उम्र, फिटनेस मैनेजमेंट और भविष्य की योजनाओं को देखते हुए बीसीसीआई अब लंबी रेस के कप्तान पर दांव लगाने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें: क्या खत्म हुई युजवेंद्र चहल और महवश की दोस्ती? सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाई अटकलें
इस खिलाड़ी को मिल सकती है टीम इंडिया की कमान
सूत्रों के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया (Team India) का नया टी20 कप्तान बनाया जा सकता है। हार्दिक पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं और आईपीएल में गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाकर अपनी लीडरशिप साबित कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम का बैलेंस, खिलाड़ियों की आज़ादी और दबाव में फैसले लेने की क्षमता चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित करती रही है।
पांड्या की सबसे बड़ी ताकत उनका ऑलराउंडर होना है। वह बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख पलट सकते हैं, साथ ही मैदान पर उनकी ऊर्जा और आत्मविश्वास टीम के बाकी खिलाड़ियों में भी जोश भर देता है। बीसीसीआई की रणनीति साफ है कि टी20 फॉर्मेट में ऐसे कप्तान की जरूरत है, जो न सिर्फ मैदान पर बल्कि ड्रेसिंग रूम में भी खिलाड़ियों से बेहतर तालमेल बैठा सके।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले CSK को बड़ा झटका, 14.20 करोड़ का स्टार खिलाड़ी हुआ इंजर्ड
