RCB: आईपीएल 2026 के आगाज से पहले गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को लेकर ओनरशिप बदलाव की चर्चाएं तेज हो गई हैं। टीम में हिस्सेदारी खरीदने की रेस में कई बड़े नाम शामिल हैं, जिनमें अब बॉलीवुड सितारों की एंट्री भी मानी जा रही है। पहले रणबीर कपूर के निवेश की खबरें सामने आई थीं और अब विराट कोहली की पत्नी व अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को लेकर भी अटकलें तेज हो गई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर आरसीबी में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में हैं।
RCB के नए मालिक होंगे अनुष्का शर्मा और रणवीर कपूर!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरसीबी (RCB) की मौजूदा मालिक कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स (Diageo) अपनी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया में है। इसी कड़ी में कई बड़े उद्योगपति और निवेशक सामने आए हैं। अब इस रेस में बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर के नाम जुड़ने से यह मामला और ज्यादा सुर्खियों में आ गया है। खबरों की मानें तो अनुष्का शर्मा लगभग 3 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद सकती हैं, जिसकी कीमत करीब 400 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
वहीं रणबीर कपूर करीब 2 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने के इच्छुक बताए जा रहे हैं, जिसके लिए वह लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश कर सकते हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह डील करीब 700 करोड़ रुपये की हो सकती है। हालांकि, अभी तक इस पूरे मामले पर फ्रेंचाइज़ी या संबंधित सितारों की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कप्तान, सूर्यकुमार यादव से छिनेगी बादशाहत
तेजी से बढ़ी ब्रांड वैल्यू
आरसीबी (RCB) की ब्रांड वैल्यू हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ी है। खासकर हालिया सीज़न में टीम के प्रदर्शन और लोकप्रियता ने फ्रेंचाइज़ी को निवेशकों के लिए और आकर्षक बना दिया है। यही वजह है कि आरसीबी की हिस्सेदारी खरीदने को लेकर बड़े-बड़े नाम सामने आ रहे हैं। माना जा रहा है कि टीम की कुल वैल्यूएशन हजारों करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।
🚨 𝐑𝐞𝐩𝐨𝐫𝐭𝐬 🚨
Anushka Sharma could soon take her bond with RCB to the next level 🔴👑
As per latest reports from RCB sources, Anushka Sharma has shown interest in buying 3% stake in the Royal Challengers Bengaluru franchise for a whopping ₹400 crore 💰🔥
With Virat… pic.twitter.com/hZOlNsCzfA
— Oxygen (@Oxygen18_) January 20, 2026
यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना के दोस्त को भी चूना लगा चुके हैं पलाश मुच्छल, सामने आया 40 लाख का ‘फ्रॉड’
