BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया है। आपको बता दें, बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम में बड़ा बदलाव करते हुए A+ कैटेगरी को खत्म करने का मन बना लिया है। इस फैसले के बाद अब टीम इंडिया में सिर्फ एक ही खिलाड़ी को सालाना 7 करोड़ रुपये की सैलरी मिलने की संभावना है, जबकि बाकी खिलाड़ियों को निचली कैटेगरी में शिफ्ट किया जाएगा।
बड़ा बदलाव कर सकती है BCCI

दरअसल, अब तक बीसीसीआई (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में चार कैटेगरी होती थीं। जिसमें A+, A, B और C शामिल है। A+ कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये की रिटेनर फीस मिलती थी। इस लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे। बोर्ड A+ कैटेगरी को पूरी तरह खत्म करने जा रहा है। इस फैसले की वजह टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा का अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलना बताया गया है। इस बात की पुष्टि बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने भी की है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हुआ बाहर, अब ये टीम खेलेगी टूर्नामेंट
देवजीत सैकिया ने की पुष्टि
बीसीसीआई (BCCI) सचिव देवजीत सैकिया ने साफ कहा कि यह फैसला बहुत जल्द लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि,“हम एक कैटेगरी को हटा रहे हैं क्योंकि A+ कैटेगरी के लिए जो मानदंड तय किए गए थे, वे अब पूरे नहीं हो रहे हैं। जिन खिलाड़ियों को इस श्रेणी में होना चाहिए, वे अब तीनों फॉर्मेट नहीं खेल रहे हैं।”
अब तक A+ कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते थे। वहीं, A कैटेगरी के खिलाड़ियों को 5 करोड़, B कैटेगरी को 3 करोड़ और C कैटेगरी के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये सालाना सैलरी दी जाती थी।
सिर्फ एक खिलाड़ी को मिलेगा 7 करोड़!
सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह ऐसे इकलौते खिलाड़ी हो सकते हैं जिन्हें बीसीसीआई विशेष दर्जा देते हुए 7 करोड़ रुपये सालाना मिलते रहेंगे। बुमराह तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के अहम सदस्य हैं और उनका प्रदर्शन लगातार प्रभावशाली रहा है। इसी वजह से बीसीसीआई (BCCI) उन्हें शीर्ष वेतन देने पर विचार कर रहा है।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो सकते हैं यह 3 खिलाड़ी, खराब फॉर्म बन जाएगी वजह
