Posted inबॉलीवुड

कौन हैं विज्ञान माने और स्मृति मंधाना से क्या रिश्ता? जिन्होंने पलाश मुच्छल पर लगाया 40 लाख रूपये का धोखाधड़ी का आरोप

Who-Is-Vidnyan-Mane-Smriti-Mandhana-Connection
who-is-vidnyan-mane-smriti-mandhana-connection

Vidnyan Mane: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इन दिनों म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल से जुड़ा एक विवाद सुर्खियों में छाया हुआ है। हाल ही में विध्यान माने (Vidnyan Mane) नाम के शख्स ने पलाश मुच्छल पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोप सामने आने के बाद यह विवाद केवल फिल्म इंडस्ट्री तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना का नाम भी जुड़ गया है। इसी कड़ी में आइए जानते बज कौन है विज्ञान माने और स्मृति मंधाना से क्या है उनका रिश्ता….

कौन है Vidnyan Mane

Vidnyan Mane
Vidnyan Mane

दरअसल, विध्यान माने (Vidnyan Mane) मराठी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। सोशल मीडिया पर वह फिल्म प्रोजेक्ट्स और निजी जीवन से जुड़े पोस्ट शेयर करते रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विध्यान माने ने पहले भी पलाश मुच्छल के एक फिल्म प्रोजेक्ट से जुड़े पोस्ट साझा किए थे, जिससे यह साफ होता है कि दोनों के बीच पेशेवर संबंध रहे हैं।

यह भी पढ़ें: आरजे महवश से अलग होने के बाद इस लड़की को डेट कर रहे हैं युजवेंद्र चहल, सामने आई रिपोर्ट

पलाश मुच्छल पर लगाया आरोप

आपको बता दें, विध्यान माने (Vidnyan Mane) ने हाल ही में पलाश मुच्छल पर धोखाधड़ी का आरोप है, माने का आरोप है कि उन्होंने पलाश मुच्छल की आने वाली एक फिल्म में करीब 40 लाख रुपये का निवेश किया था। उनका दावा है कि न तो फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी दी गई और न ही निवेश की रकम वापस की गई। माने के अनुसार, जब उन्होंने पैसे लौटाने की मांग की तो पलाश मुच्छल ने उनसे संपर्क तोड़ लिया।

स्मृति मंधाना से क्या है रिश्ता

यह विवाद उस वक्त और बढ़ गया जब विध्यान माने (Vidnyan Mane) ने दावा किया कि वे स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इसी दोस्ती के कारण वे पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना से जुड़े निजी कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। हालांकि, स्मृति मंधाना या उनके परिवार की ओर से इस दावे को लेकर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

धोखाधड़ी के आरोपों के साथ-साथ विध्यान माने ने पलाश मुच्छल के पर्सनल लाइफ को लेकर भी कुछ गंभीर दावे किए, जिसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कई यूज़र्स इस पूरे विवाद में सच्चाई जानने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Abhijit Majumdar? 54 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...