Player: भारतीय खेल जगत का एक दिग्गज खिलाड़ी (Player) इन दिनों सुर्खियों में है। देश के लिए मैदान पर पसीना बहाने वाला यह सितारा अपनी खेल उपलब्धियों से ज्यादा अब अपनी कमाई और निवेश को लेकर चर्चा में आ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह खिलाड़ी की करोड़ों रुपये की आय का बड़ा हिस्सा विदेश में निवेश किया गया है, जिसे लेकर फैंस और सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…..
भारत में खेलता है यह खिलाड़ी

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी (Player) की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े सुपरस्टार विराट कोहली हैं। कोहली इन दिनों अपनी निजी जिंदगी से जुड़े एक बड़े फैसले की वजह से सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली अब अपना ज्यादातर समय लंदन में बिता रहे हैं और वहीं शिफ्ट हो चुके हैं।
कोहली भारतीय टीम के लिए अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं जबकि टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से वह संन्यास ले चुके है। इसके अलावा आईपीएल में भी वह आरसीबी का चेहरा हैं। मैच फीस, आईपीएल सैलरी और ब्रांड एंडोर्समेंट से उनकी सालाना कमाई सैकड़ों करोड़ रुपये बताई जाती है। लेकिन अब उनकी इनकम और निवेश का बड़ा हिस्सा विदेशी अकाउंट्स और प्रॉपर्टी से जुड़ा माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, मैच विनर खिलाड़ी होगा बाहर!
इस वजह से लिया फैसला
सूत्रों के मुताबिक भारतीय स्टार खिलाड़ी (Player) विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने लंदन शिफ्ट होने का फैसला पूरी तरह निजी कारणों से लिया है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वे अपने बच्चों को एक शांत, सुरक्षित और प्राइवेट माहौल में बड़ा करना चाहते हैं, जहां मीडिया और पब्लिक लाइफ का दबाव कम हो। इसके अलावा बेहतर लाइफस्टाइल और प्राइवेसी भी इस फैसले की बड़ी वजह मानी जा रही है। लंदन में रहने से विराट को अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका मिल रहा है, जबकि क्रिकेट से जुड़ी उनकी प्रतिबद्धताएं और जिम्मेदारियां पहले की तरह ही बरकरार हैं।
यह भी पढ़ें: 10 ओवर में जीत के बाद कप्तान सूर्या की हुंकार, T20 World Cup के लिए खोला ‘मास्टरप्लान’
